- Home
- Business
- Money News
- SBI में जन धन अकाउंट होने पर बैंक देगा 2 लाख रुपए, इसके लिए है 90 दिन का है समय
SBI में जन धन अकाउंट होने पर बैंक देगा 2 लाख रुपए, इसके लिए है 90 दिन का है समय
बिजनेस डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अकाउंट खुलवाने पर बड़ी सुविधा देने जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी ने जन धन खाते की शुरुआत की थी। इसका मकसद यह था कि देश के गरीब लोगों को भी बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जा सके। 19 अगस्त, 2020 तक इस योजना के तहत 40.35 करोड़ अकाउंट खोले जा चुके हैं। इस स्कीम के तहत गरीब और कम इनकम वाले लोगों का बैंक में खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है। जन धन खाता किसी भी बैंक में खोला जा सकता है। यह खाता पोस्ट ऑफिस में भी खोला जा सकता है। जन धन खाता खोलने के कई फायदे हैं। सरकार की किसी स्कीम के तहत लोगों को जो मदद दी जाती है, वह अमाउंट इसी खाते में आता है। इसके अलावा, जन धन खाता खोलने वालों तो रुपे (RuPay) डेबिट कार्ड भी मिलता है। जानें जन धन अकाउंट खोलने पर स्टेट बैंक क्या दे रहा है सुविधा। (फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
)