- Home
- Business
- Money News
- पहली बार गुल हुई एंटीलिया की बत्ती, मुकेश अंबानी ने पत्नी संग जलाए दीपक, रोशनी में ऐसा दिखा घर
पहली बार गुल हुई एंटीलिया की बत्ती, मुकेश अंबानी ने पत्नी संग जलाए दीपक, रोशनी में ऐसा दिखा घर
बिजनेस डेस्क: PM मोदी के आग्रह पर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में रविवार रात पूरे देश ने एकजुटता दिखाई। हर आम और खास आदमी ने रात 9 बजे घर की लाइटें बंद कर दीं और दीया, मोमबत्ती लेकर घर के बाहर 9 मिनट खड़े रहे। देश के सबसे महंगे घर की तस्वीर भी यही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी के साथ बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती और दीया जलाया और देश को बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वह देश के साथ हैं।
| Updated : Apr 06 2020, 11:53 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
इस दौरान उनके घर एंटिलिया की सभी लाइटें बंद रहीं और सिर्फ दीयों की रोशनी रही। मुकेश अंबानी के ठीक बगल में उनकी पत्नी नीता अंबानी नजर आ रही हैं जिन्होंने हाथ में एक मोमबत्ती थाम रखी है। नीता मोमबत्ती जलाने के साथ महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करती नजर आईं।
28
बता दें कि महामृत्युंजय मंत्र का जाप किसी की अकाल मृत्यु को टालने के लिए किया जाता है और वर्तमान में कोरोना के चलते हजारों लोग मौत से जंग लड़ रहे हैं।
38
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह चमकदार रोशनी में नहाया रहने वाला एंटीलिया आज रात 9 बजे के बाद 9 मिनट के लिए शांत होता नजर आया और इस पर दीए टिमटिमाते दिखे।
48
इससे पहले जनता कर्फ्यू के दिन भी मुकेश अंबानी ने भी घंटी बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर और अन्य लोगों का धन्यवाद किया था। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम मोदी के आग्रह पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। उस दिन शाम 5 बजे पूरे देश ने थाली, घंटी बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग की अगुआई कर रहे लोगों का आभार जताया था।
58
कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सरकार की मदद के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पीएम-केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपए का योगदान देगी। इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपए का योगदान देगी।
68
इसके अलावा 50 लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराया जाएगा। इमरजेंसी वाहनों में फ्री ईंधन और डबल डेटा रिलायंस पहले से ही उपलब्ध करा रही है। रिलायंस ने 1 लाख मास्क और हजारों की संख्या में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) भी तैयार कर रही है। ताकि देश के स्वास्थ्यकर्मियों का ख्याल रखा जा सके।
78
रिलायंस ने खोला पहला कोविड-19 समर्पित अस्पताल इससे पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 100 बेड की क्षमता वाले भारत के पहले कोविड-19 समर्पित अस्पताल की स्थापना भी की है। कंपनी ने बीते 23 मार्च को एक बयान में कहा था कि सर एच। एन। रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सहयोग से मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 समर्पित सुविधा स्थापित की है।
88
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 472 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3577 हो गई है। इनमें 3030 सक्रिय मामले हैं, 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर जा चुका है। अब तक कोरोना वायरस से 83 लोगों की मौत हो चुकी है।