- Home
- Business
- Money News
- सफेद शर्ट पहनने वाले शख्स ने 4 साल में मुकेश अंबानी के इस कारोबार को दी पटखनी, यूं निकला आगे
सफेद शर्ट पहनने वाले शख्स ने 4 साल में मुकेश अंबानी के इस कारोबार को दी पटखनी, यूं निकला आगे
बिजनेस डेस्क: D-Mart के मालिक राधाकिशन दमानी हाल ही में देश के दुसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। रोचक बात ये है की 65 वर्षीय दमानी पहले निवेशक रह चुके है उनका काम स्टॉक मार्केट ब्रोकिंग का था। दमानी ने 47 की उम्र में वर्ष 2002 में पहला डी-मार्ट स्टोर खोला और मात्र 18 साल में देश की बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। इस समय उनकी कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन कुल 1।5 लाख करोड़ रुपए है। कंपनी में 80 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले दमानी 1।27 लाख करोड़ रुपए के मालिक है उनके पहले देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के पास 4।13 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है।
| Updated : Feb 23 2020, 06:32 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
तो आइए आज जानते हैं की कैसे राधाकिशन दमानी एक स्टॉक ब्रोकर से देश के दुसरे सबसे अमीर आदमी बन गए।
27
दमानी ने 2002 में पहले D-Mart की शुरुआत की। उन्होंने 2002 में एवेन्यू सुपरमार्केट्स की स्थापना की। पहले नौ साल में कंपनी ने 25 स्टोर खोले। दमानी ऐसे सुपररिच आदमी है जिनके पास अपनी कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है उदहारण के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में 50 फीसदी हिस्सेदारी है लेकिन राधाकिशन दमानी की एवेन्यू सुपर मार्केट में 80 फीसदी तक हिस्सेदारी है।
37
D-Mart के पुरे भारत भर में रिलायंस से 55 गुना कम स्टोर है, लेकिन मुनाफे में यह रिलायंस से 4 गुना ज्यादा आगे है। इसकी वजह ये है की इनके अधिकांश स्टोर मध्यमवर्गीय रिहाइशी इलाके में खुलते हैं जहां इनके ग्राहक अच्छे ऑफर के चक्कर में खूब खरीदारी करते हैं। इनके स्टोर में कुछ मुख्य ब्रांड और अपने ब्रांड का सामान होता है ताकि ग्राहक ज्यादा इधर-उधर न भटके।
47
राधाकिशन दमानी ने वालमार्ट से प्रभावित होकर कंपनी की शुरुआत की थी इस कंपनी को शुरू करने से पहले राधाकिशन दमानी कई बार अमेरिका भी गए थे। आज ऑनलाइन के जमाने में जहां फ्लिप्कार्ट और ओला जैसी बड़ी कंपनियां घटे में है ,वहीं डी-मार्ट फायदे में चल रही है।
57
राधाकिशन दमानी का जन्म राजस्थान के बीकानेर में हुआ था उनके पिता शिव किशन दमानी भी एक स्टॉक ब्रोकर थे। पिता के मृत्यु के बाद दमानी भी स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस में आ गए। दमानी की तीन बेटियां है। उनके बड़ी बेटी मंजरी और दुसरे नंबर की बेटी मधु की शादी हो चुकी है और D-Mart स्टोर्स का बिजनेस उन्हीं के देखरेख में है। सिक्यूरिटीज मार्केट में करीब 25 साल का अनुभव रखने वाले राधाकिशन दमानी स्टॉक मार्केट की किताबें पढ़ते हैं।
67
दमानी को करीब से जानने वाले बताते हैं कि वह आम तौर पर सफेद और हल्के रंग के कपड़े पहनते हैं। यही वजह है कि स्टॉक मार्केट के प्रमुख निवेशकों के बीच दमानी 'मिस्टर वाइट एंड वाइट' के नाम से जाने जाते हैं। इसके साथ ही वह कभी शॉर्टकट में यकीन नहीं करते हैं। वह लंबे समय के निवेश पर नजर रखते हैं।
77
बता दें की D-Mart के पास देश भर में 196 स्टोर और 36 डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर है और 7 पैकिंग सेंटर है। कंपनी के देश भर में 9,780 कर्मचारी हैं।