22 लाख रुपये कीमत, मगर फेल हो गई हार्ले डेविसन की ये सुपर बाइक
विश्व की महंगी बाइक बनाने वाली कंपनियों में हार्ले डेविडसन का नाम फेमस है। भारत में हार्ले-डेविडसन बाइक (हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750) की शुरुआती कीमत 5.33 लाख रुपए है। और इसकी सबसे महंगी बाइक हार्ले डेविडसन सीवीओ लिमिटेड है जिसकी कीमत 50.53 रुपए है। कुछ महीनों पहले लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल LiveWire का प्रॉडक्शन और शिपिंग अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक के चार्जिंग इक्विपमेंट में प्रॉब्लम के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है। कंपनी ने बताया है कि LiveWire बाइक्स अब भी राइड के लिए पूरी तरह सेफ हैं। हालांकि, कंपनी ने कस्टमर्स से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को डीलरशिप्स में ही चार्ज कराने के लिए कहा है।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16
)
हार्ले डेविडसन की इलेक्ट्रिक बाइक LiveWire को 2014 में कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया गया था। इसके बाद यह प्रोजेक्ट कुछ सालों तक सुर्खियों से गायब रहा। कंपनी ने नवंबर 2018 में प्रॉडक्शन-रेडी LiveWire को दोबारा पेश किया।
26
हार्ले डेविडसन लाइव वायर एक बेहद प्रीमियम बाइक है और इसका डिजाइन हार्ले की अन्य बाइक्स से थोड़ा सा अलग है। इस बाइक में कई फीचर्स को शामिल किया गया है। बाइक को अर्बन स्ट्रीट राइडर के तौर पर डिजाइन किया गया है।
36
हार्ले डेविडसन की इस बाइक की कीमत करीब 30,000 डॉलर (करीब 22 लाख रुपये) है। इलेक्ट्रिक बाइक LiveWire में 15.5 kWh बैटरी और मैग्नेटिक मोटर लगी है, जो कि 105 hp का पावर जेनरेट करती है।
46
इस बाइक में 7 अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। Harley Davidson LiveWire में 4.3 इंच कलर टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। वहीं बाइक में डेमेकर LED हेडलैम्प्स और ड्रैग टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं।
56
कंपनी का दावा है कि ये बाइक केवल 3 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेगी। सिंगल चार्ज पर इस बाइक से शहर के अंदर 235 किमी. और हाइवे पर 142 किमी. तक जाने की बात कही जा रही है। इसकी टॉप स्पीड 177 किलोमीटर प्रति घंटे है।
66
कंपनी इस बाइक के साथ एक DC फास्ट चार्जर भी दे रही है, जो केवल 40 मिनट में 80 फीसदी बैटरी चार्ज कर देगा, वहीं बाइक को फुल चार्ज होने में 1 घंटे का वक्त लेगा।