- Home
- Business
- Money News
- बेहद खास है पीएम मोदी को हवा में सुरक्षा देने वाला विमान Air India One, ये हैं अंदर की 10 तस्वीरें
बेहद खास है पीएम मोदी को हवा में सुरक्षा देने वाला विमान Air India One, ये हैं अंदर की 10 तस्वीरें
पीएम मोदी आज यूपी के बुंदेलखंड में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने बोध गया और पटना का सफर किया था। इसी तरह वे अपने बिजी शिड्यूल में रहते हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा भी काफी अहम हो जाती है। आज हम आपको बता रहे हैं कि भारत अपने राष्ट्र प्रमुखों की सुरक्षा कैसे करता है। विदेश यात्रा या किसी अहम यात्रा पर इनकी सुरक्षा की और जरूरत पड़ जाती है। अन्य देशों की तरह भारत में भी अपने पीएम की सुरक्षा के लिए एयर इंडिया वन ( Air India One ) जैसे खास वीवीआईपी विमान ( VVIP Aircraft ) हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
हवा में करता है सुरक्षा
दुनिया के सबसे खतरनाक और लग्जरी विमानों में एयर इंडिया वन भी गिना जाता है। यह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की हवा में सुरक्षा करता है। यह सुपर वीआईपी विमान अपने दुश्मनों के लिए चलती फिरती मौत है।
कौन उड़ाता है एयर इंडिया वन
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान, दोनों बी 777 विमानों को एयर इंडिया के पायलट नहीं, बल्कि भारतीय वायु सेना के पायलट उड़ाते हैं।
8400 करोड़ रुपए की लागत में दो विमान
एयर इंडिया वन की दो विमानों की खरीद की गई है। कुल लागत करीब 8,400 करोड़ रुपए के लगभग है।
सेंसर से मिल जाती है गमले की जानकारी
एयर इंडिया वन में मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगा है। पायलट को मिसाइलों से होने वाले हमलों की जानकारी सेंसर की मदद से मिलती है। सेंसर से ही जवाबी हमला भी किया जा सकता है।
सिग्नल ब्लॉक करने की क्षमता
दुश्मन के जीपीएस और ड्रोन सिग्नल को एयर इंडिया वन ब्लॉक कर सकता है। इसमें एक खास एडवांस कम्यूनिकेशन सिस्टम लगा है। इससे हवा में ही ऑडियो और वीडियो कनेक्टिविटी मिल जाती है।
मिसाइल से भी सुरक्षा
एयर इंडिया वन में मिसाइल रोधी प्रणाली लगी है। इससे विमान इंफ्रारेड मिसाइल के रडार में आने से बच जाता है। जसे ही पायलट को पता लगता है कि वे रडार में आ गए हैं, वैसे ही विमान से बादलनुमा चाफ छोड़े जाते हैं। इससे विमान को छिपने में आसानी मिल जाती है।
सैटेलाइट के माध्यम से गोपनीय बातचीत की क्षमता
इस विमान में सिक्योर सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सिस्टम लगा है, जिससे बिना किसी को पता लगे गोपनीय बातचीत हो सकती है।
वीवीआईपी रूम
एयर इंडिया वन में हवा में ही अर्जेंट मीटिंग या प्रेस ब्रीफिंग के लिए दो कॉन्फ्रेंस रूम और प्रेस ब्रीफिंग रूम बनाया गया है। इसमें कामकाज के हिसाब से खास वीवीआईपी रूम भी है।
हवा में ईंधन भरने की सुविधा
इस विमान से काफी देर तक हवा में सफर किया जा सकता है। इस कारण हवा में ही इंधन भरने की क्षमता इसमें होती है। एक बार ईंधन भरने पर यह विमान लगातार 17 घंटे तक उड़ान भर सकता है।
खूबसूरत है विमान की डिजाइनिंग
एयर इंडिया वन की बॉडी पर शानदार अशोक स्तंभ छपा है। एक तरफ हिंदी में 'भारत' और दूसरी तरफ अंग्रेजी में 'INDIA' लिखा है। दोनों नामों के नीचे तिरंगा की लाइनिंग प्रिंट की गई है। एयर इंडिया वन 900 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ सकता है।
यह भी पढ़ें-
चांद तक जाएगी बुलेट ट्रेन! इस देश ने बनाया गजब का प्लान, मंगल ग्रह का भी राह होगा आसान