- Home
- Business
- Money News
- सरकार की इस योजना में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब 6 हजार रुपए सालाना पाने के लिए क्या करना होगा
सरकार की इस योजना में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब 6 हजार रुपए सालाना पाने के लिए क्या करना होगा
बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना में गड़बड़ी रोकने के लिए इसके नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। बता दें कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपए की सहायता दी जाती है। यह किसानों की आर्थिक मदद की बहुत बड़ी योजना है, जिसका लाभ बड़े पैमाने पर किसान उठा रहे हैं। इधर हाल में पता चला है कि इस योजना का लाभ कुछ ऐसे लोग भी ले रहे हैं, जो इसके हकदार नहीं हैं। सरकार की इस स्कीम का फायदा गलत लोगों को नहीं मिल सके, इसके लिए इस योजना के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। इनके बारे में जानना जरूरी है। (फाइल फोटो)
| Updated : Feb 08 2021, 03:21 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
अब पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके नाम से जमीन होगी। इसका मतलब है कि योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपए पाने के लिए किसानों को खेत अपने नाम से दाखिल-खारिज कराना होगा। अगर किसान ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। (फाइल फोटो)
27
देश में ऐसे किसानों की बहुत बड़ी संख्या है, जिन्होंने खेती की जमीन का अपने नाम पर म्यूटेशन यानी दाखिल-खारिज नहीं कराया है। अभी भी खेती की जमीन उनके पुरखों के नाम पर है। ऐसे किसानों को इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा। हालांकि, इन नए नियमों का असर योजना से जुड़े पुराने लाभार्थियों पर नहीं पड़ेगा। (फाइल फोटो)
37
सरकार ने पीएम किसान योजना में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को अब एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी जमीन का प्लॉट नंबर लिखना होगा। देश में ऐसे कई किसान परिवार हैं, जिनकी खेती की जमीन एक साथ है। ऐसे किसान अब तक अपने हिस्से की खातियानी जमीन के आधार पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे थे, लेकिन आगे से अपने नाम से खेती की जमीन का दाखिल-खारिज कराए बिना वे योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। (फाइल फोटो)
47
अगर किसानों ने जमीन खरीदी है, तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। उन्हें पीएम किसान निधि योजना का लाभ मिलता रहेगा। लेकिन जिन किसानों की खेती की जमीन खतियानी है, तो उन्हें जमीन का म्यूटेशन कराना होगा। इसके बाद ही वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। (फाइल फोटो)
57
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पहले भी कुछ बदलाव किए गए थे। पहले किसानों के एप्लिकेशन के आधार पर सीधे उनके अकाउंट में योजना की राशि भेज दी जाती थी। लेकिन बाद में सरकार ने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराना जरूरी कर दिया। ऐसे किसान जो दूसरे स्रोतों से अपनी आमदनी पर इनकम टैक्स देते थे, उन्हें भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अलग किया गया। (फाइल फोटो)
67
ऐसी जानकारी मिली है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 32.91 लाख ऐसे किसानों को 2,336 करोड़ रुपए दिए गए हैं, जो इस योजना के लिए तय नियमों के अंतर्गत नहीं आते थे। अब सरकार इन लोगों से दिए गए पैसे की वसूली करने की तैयारी कर रही है। (फाइल फोटो)
77
सरकार को इस बात का भी पता चला है कि इनकम टैक्स देने वाले कुछ लोग भी किसान होने के नाम पर इस योजना का फायदा ले रहे हैं। इन लोगों पर सरकार कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ फिलहाल देश के 11.53 करोड़ किसानों को मिल रहा है। (फाइल फोटो)