- Home
- Business
- Money News
- इनकम है कम तो ले सकते हैं सरल जीवन बीमा पॉलिसी, जानें इसमें कितना मिलता है रिस्क कवर
इनकम है कम तो ले सकते हैं सरल जीवन बीमा पॉलिसी, जानें इसमें कितना मिलता है रिस्क कवर
बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी लेना हर किसी के लिए अच्छा होता है। इसमें मेच्योरिटी पर रिटर्न तो मिलता ही है, साथ ही किसी आपदा की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता भी मिलती है। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें लाइफ कवर मिलता है। इसका मतलब है कि अगर किसी वजह से लाइफ इन्श्योरेंस लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। लाइफ इन्श्योरेंस के कई तरह के प्लान होते हैं। इसके कुछ प्लान ऐसे होते हैं, जिसमें कम प्रीमियम जमा करना होता है। ऐसे प्लान में लाइफ कवर तो मिलता है, पर निवेश की गई राशि पर कोई मुनाफा नहीं मिलता। कुछ ऐसे प्लान होते हैं, जिनमें एक बार ही प्रीमियम की राशि जमा करनी पड़ती है। ये एक खास अवधि के लिए होते हैं। इन्हें टर्म प्लान कहते हैं। साल 2021 से सभी कंपनियां सरल जीवन बीमा (Saral Jeevan Bima) पॉलिसी दे रही हैं। इसे वे लोग भी खरीद सकते हैं, जिनकी आमदनी कम है। जानें इसके बारे में। (फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
)