हाल ही में Paytm ने किए हैं ये बड़े बदलाव, अगर करते हैं यूज तो जानना है जरूरी
बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) अक्टूबर-नवंबर महीने में नियमों के कुछ बड़े बदलाव किए हैं। आज ज्यादातर लोग खरीददारी और लेन-देन के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। मॉल से लेकर छोटी दुकानों और रेहड़ी-पटरी पर भी सामान खरीदने-बेचने के लिए बेचने लिए पेटीएम का यूज हो रहा है। पेटीएम का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि अक्टूबर-नवंबर महीने में पेटीएम (Paytm) के जरिए ट्रांजैक्शन (Transaction) के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। इनके बारे में जानना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
)
क्रेडिट कार्ड से मनी जोड़ने पर लगेगा चार्ज
अब पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) में मनी लोड करने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। paytmbank.com/ratesCharges पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर 2020 से कोई व्यक्ति पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी एड करेगा, तो उसे 2 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। इस 2 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज में जीएसटी (GST) भी शामिल होगा। अगर कोई क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में 1000 रुपए डालेगा तो क्रेडिट कार्ड से 1020 रुपए का पेमेंट करना होगा।
(फाइल फोटो)
यहां नहीं देना होगा चार्ज
बता दें कि किसी मर्चेंट साइट (Merchant Site) पर पेटीएम से पेमेंट करने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। पेटीएम से पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग या यूपीआई से पेटीएम वॉलेट में पैसे डालने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।
(फाइल फोटो)
दुकानदार हासिल कर सकेंगे अनलिमिटेड पेमेंट
पेटीएम ने गुरुवार को ऐलान किया कि दुकानदार अब यूपीआई (UPI) और रुपे कार्ड (Rupay Card) के अलावा जीरो फीसदी शुल्क पर पेटीएम वॉलेट के जरिए अनलिमिटेड पेमेंट हासिल कर सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कदम से 1.7 करोड़ से ज्यादा दुकानदारों को फायदा होगा। उन्हें अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट सेटलमेंट के साथ अपने सभी डिजिटल पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
(फाइल फोटो)
पेटीएम पोस्टपेड में में फ्लेक्सिबल EMI का ऑप्शन
हाल ही में पेटीएम ने अपनी पोस्टपेड सर्विस (Paytm Postpaid Service) का विस्तार किया है। पेटीएम पोस्टपेड यूजर्स अब अपनी बकाया राशि का मासिक किस्त यानी ईएमआई (EMI) में पेमेंट कर सकते हैं। पेटीएम पोस्टपेड पने यूजर्स को 1 लाख रुपए तक का क्रेडिट लिमिट देती है। यूजर्स क्रेडिट लिमिट के अंदर खर्च कर सकते हैं और पेमेंट अगले महीने कर सकते हैं। वे चाहें तो उसे ईएमआई में बदलवा सकते हैं।
(फाइल फोटो)
खरीद सकते हैं 1 करोड़ रुपए तक का डिजिटल गोल्ड
हाल ही में पेटीएम (Paytm) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसके तहत यूजर्स पेटीएम ऐप से एक बार में 1 करोड़ रुपए तक का डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। अभी तक सिंगल ट्रांजैक्शन में केवल 2 लाख रुपए तक के गोल्ड की खरीद की जा सकती थी। इसके अलावा, कंपनी ने अब पेटीएम गोल्ड सर्विसेस का पेटीएम मनी प्लेटफॉर्म पर भी विस्तार कर दिया है। अब यूजर पेटीएम ऐप के अलावा पेटीएम मनी ऐप (Paytm Money App) पर डिजिटल गोल्ड खरीद और बेच सकते हैं।
(फाइल फोटो)
SBI कार्ड के साथ मिलकर लॉन्च किए दो क्रेडिट कार्ड
हाल ही में पेटीएम ने दो तरह के क्रेडिट कार्ड 'पेटीएम एसबीआई कार्ड' (Paytm SBI Card) और 'पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट' (Paytm SBI Card SELECT) लॉन्च किए हैं। blog.paytm.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 1 फीसदी से 5 फीसदी तक का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। कैशबैक पर कोई कैपिंग नहीं होगी। कैशबैक गिफ्ट वाउचर के रूप में मिलेगा। खास बात यह है कि कैशबैक सेटल्ड ट्रांजैक्शन पूरा होने के 3 दिन के अंदर मिल जाएगा। हालांकि, किसी भी वॉलेट लोड और फ्यूल स्पेंड पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।
(फाइल फोटो)