- Home
- Business
- Money News
- PNB ने अपने कस्टमर्स के लिए शुरू की ये खास सुविधा, अब ऐसे कर सकते हैं अपना भविष्य सुरक्षित
PNB ने अपने कस्टमर्स के लिए शुरू की ये खास सुविधा, अब ऐसे कर सकते हैं अपना भविष्य सुरक्षित
बिजनेस डेस्क। आजकल बैंक अपने कस्टमर्स के लिए कई तरह की सुविधाएं लेकर आ रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भी अपने ग्राहकों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की शुरुआत की है। इसके जरिए ग्राहक अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए प्लानिंग कर सकते हैं। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की इस सुविधा का फायदा सभी ब्रांच पर लिया जा सकता है। पंजाब नेशनल बैंक को पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (PoP) के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है। बैंक के मुताबिक, सभी ब्रांच में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को संचालित किया जा रहा है। (फाइल फोटो)
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट में लिखा है कि अब अपने बेहतर कल का सपना आसानी से साकार करें। PNB के साथ अपना ई-एनपीएस (e-NPS) खाता खुलवाएं। (फाइल फोटो)
25
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का अकाउंट खोलने के लिए बैंक के ब्रांच में जाना जरूरी नहीं है। इसके लिए पीएनबी की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर के NPS अकाउंट खुलवाया जा सकता है। ऐसा करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है। (फाइल फोटो)
35
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का अकाउंट खोलने के लिए बैंक के ब्रांच में जाना जरूरी नहीं है। इसके लिए पीएनबी की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर के NPS अकाउंट खुलवाया जा सकता है। ऐसा करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है। (फाइल फोटो)
45
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में 2 तरह के खाते खोलने की सुविधा मिलती है। इसमें टियर-1 अकाउंट पेंशन अकाउंट होता है। वहीं, टियर-2 अकाउंट वॉलन्टियरी सेविंग्स अकाउंट है। (फाइल फोटो)
55
जिन एनपीएस (NPS) सब्सक्राइबर का टियर-1 अकाउंट है, वे टियर-2 अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन या एनपीएस पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है। (फाइल फोटो)