- Home
- Business
- Money News
- रोज बचाएं 100 रुपए और अपनाएं ये तरीका, नहीं रहेगी रिटायरमेंट के बाद पेंशन की चिंता
रोज बचाएं 100 रुपए और अपनाएं ये तरीका, नहीं रहेगी रिटायरमेंट के बाद पेंशन की चिंता
बिजनेस डेस्क। आज के समय में जो लोग प्राइवेट जॉब में हैं, उनके लिए सबसे बड़ी चिंता रिटायरमेंट के बाद रेग्युलर इनकम को लेकर होती है। प्राइवेट जॉब ही नहीं, अब गवर्नमेंट जॉब में भी पेंशन का प्रावधान नहीं रह गया है। इसलिए लोगों को खुद पेंशन फंड तैयार करने की तरफ ध्यान देना पड़ता है। इसके लिए सबसे बेहतर है नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करना। नेशनल पेंशन सिस्टम केंद्र सरकार की पेंशन योजना है। इसकी शुरुआत जनवरी, 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई थी। साल 2009 में इसे सबके लिए शुरू कर दिया गया। इसके बाद से प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी भी नेशनल पेमेंट सिस्टम के तहत अकाउंट खोल कर निवेश करने लगे। इसके अलावा पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना भी है, जिसमें निवेश करके रिटायरमेंट के बाद के लिए फंड की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। लेकिन नेशनल पेमेंट सिस्टम की स्कीम में निवेश ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। इसमें बड़ा फंड तैयार करने के लिए समय रहते निवेश शुरू करना बेहतर होता है। जानें इसके बारे में। (फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
)