- Home
- Business
- Money News
- मुकेश अंबानी का कुछ बिगाड़ नहीं पाए कारोबारी पर कोरोना पड़ा भारी, खरबपति अदानी, मित्तल भी हुए 'गरीब'
मुकेश अंबानी का कुछ बिगाड़ नहीं पाए कारोबारी पर कोरोना पड़ा भारी, खरबपति अदानी, मित्तल भी हुए 'गरीब'
मुंबई: जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। इसका असर दुनिया भर के कई अरबपतियों को भी उठाना पड़ा है। दुनिया भर के निवेशकों पर कोरोना वायरस का खौफ इस कदर हावी हो गया है कि वे सुरक्षित निवेश की ओर भाग रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर मार्केट लगातार क्रैश कर रहा है। फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार मार्केट क्रैश होने का असर देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी समेत देश भर के टॉप दस अरबपतियों पर भी पड़ा है।
| Updated : Mar 13 2020, 06:09 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
आइए जानते हैं की कोरोना वायरस के कारण किस अरबपति ने कितनी दौलत खोई-
210
शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 5.27 फीसदी नीचे गिर गए। गुरुवार को अंबानी की नेटवर्थ में भारी कमी दर्ज की गई। इसका नतीजा यह रहा कि 24 घंटे के अंदर में दूसरी बार मुकेश अंबानी से सबसे एशिया के सबसे अमीर शख्स का ताज छिन गया। अंबानी को काफी नुकसान हुआ और वो पहले से तीसरे नंबर पर चले आए। दूसरे नंबर पर अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के संस्थापक जैक मा है। इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के RIL की शेयर प्राइस 52 हफ्ते के सबसे कम स्तर पर है। पिछले 70 दिनों में अंबानी को 1.11 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है।
310
अरबपति और एचसीएल के फाउंडर शिव नादर, जो तीसरे सबसे अमीर भारतीय हैं शेयर मार्केट में क्रैश की वजह से उनकी भी मार्केट संपत्ति में 99 हजार करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई।
410
इस क्रम में कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक 91 हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा।
510
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल और उनके परिवार को बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर की कीमत में 28 रुपये की कमी की वजह से 439 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। मालूम हो की मित्तल की कुल संपत्ति 9.5 बिलियन डॉलर है और वो भारत के पांचवे सबसे अमीर भारतीय हैं।
610
इसी तरह शेयर मार्केट क्रैश ने साइरस पूनावाला की कुल संपत्ति को 1 मिलियन डॉलर का नुकसान पंहुचा दिया। साइरस पूनावाला अमीर भारतीयों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 9.4 बिलियन डॉलर है।
710
अदानी एंटरप्राइज के चेयरमैन गौतम अडानी को भी शेयर मार्केट क्रैश में 1100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ
810
वहीं, आर्सेलर मित्तल के सीईओ लक्ष्मी मित्तल को भी 6200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
910
वहीं डी-मार्ट सुपरमार्केट चेन के मालिक राधाकृष्ण दमानी की शुक्रवार तक कुल संपत्ति 10.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 74 हजार करोड़ रुपए रही। इस साल उनकी संपत्ति में कुल 3 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
1010
बता दें की डब्ल्यूएचओ के कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया है। भारतीय शेयर बाजार अबतक के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2919 अंक गोता लगाने के बाद 32,778.14 के स्तर पर बंद हुआ। यह 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है इस वजह से सभी कंपनी के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली।