MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Business
  • Money News
  • मुकेश अंबानी की Jio को चीनी कंपनियों के खिलाफ हथियार मानने लगी दुनिया, 2 साल में होंगे 50 करोड़ यूजर

मुकेश अंबानी की Jio को चीनी कंपनियों के खिलाफ हथियार मानने लगी दुनिया, 2 साल में होंगे 50 करोड़ यूजर

बिजनेस डेस्क। दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 15 जुलाई को हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने जो ऐलान किए, उसके बाद बिजनेस एक्सपर्ट्स रिलायंस जियो की तुलना चीन की कंपनी अलीबाबा और टेनसेंट से करने लगे हैं। जियो प्लेटफॉर्म्स में 3 महीने से कम समय में 1.18 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट हो चुका है और रिलायंस इंडस्ट्रीज तय लक्ष्य से पहले ही पूरी तरह कर्जमुक्त कंपनी बन चुकी है। गौरतलब है कि जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक से लेकर गूगल तक दुनिया की 13 प्रमुख कंपनियों ने निवेश किया है। टेनसेंट और अलीबाबा एशिया की सबस बड़ी कंपनियां बनने की होड़ में शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों का मार्केट कैप 600 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए है, लेकिन जिस तेजी से जियो प्लेटफॉर्म्स का विस्तार हो रहा है, उससे बिजनेस एक्सपर्ट इसकी तुलना चीन की इन दोनों कंपनियों से करने लगे हैं।

Asianet News Hindi | Updated : Jul 21 2020, 12:15 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

अलीबाबा के बाद जियो
कई बिजनेस एक्सपर्ट यह मान कर चल रहे हैं कि जियो अलीबाबा के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है। वहीं, कुछ इसे भारत का टेनसेंट मान रहे हैं। 16 जुलाई को बैंक ऑफ अमेरिका की एक रिपोर्ट में कहा गया कि अलीबाबा और टेनसेंट की तरह ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बेहतरीन इकोसिस्टम डेवलप किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 2 से 3 साल के भीतर रिलायंस जियो के भारत में 50 करोड़ (500 मिलियन) से भी ज्यादा यूजर्स हो सकते हैं।
 

29
Asianet Image

जियो प्लेटफॉर्म्स सबसे आगे
फोरेस्टर (Forrester) के सीनियर फोरकास्ट एनालिस्ट सतीश मीणा का कहना है कि मुकेश अंबानी का लक्ष्य जियो को भारत के घर-घर तक पहुंचाना है। जियो एक टेक कंपनी के रूप में आगे बढ़ रही है और इसके साथ ही यह अलीबाबा की तरह रिटेल और ई-कॉर्मस के क्षेत्र में दुनिया की एक बड़ी कंपनी बनने की राह पर है। 
 

39
Asianet Image

गूगल जैसी कंपनी बनाना चाहते जियो को
कुछ एनालिस्ट का मानना है कि जियो प्लेटफॉर्म्स को लेकर मुकेश अंबानी की महत्वाकांक्षा बहुत बड़ी है। पिचबुक (PitchBook) के  वायली फनॉफ ( Wylie Fernyhough) ने CNN से कहा कि मुकेश अंबानी जियो को गूगल जैसी कंपनी बनाना चाहते हैं। जियो भारत की टेनसेंट भी हो सकती है। टेनसेंट चीन की मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका कारोबार इंटरनेट प्रोडक्ट्स, एंटरटेनमेंट और दूसरे कई क्षेत्रों में फैला है।

49
Asianet Image

स्टार्टअप्स में कर रही निवेश
15 जुलाई को हुई रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी ने कंपनी के विकास में जिसे रिलायंस का गोल्डन डिकेड ग्रोथ कहा गया, स्टार्टअप्स के महत्व पर काफी जोर दिया। चीन में टेनसेंट ने भी स्टार्टअप्स में काफी निवेश किया है। 
 

59
Asianet Image

रिलायंस ने की स्टार्टअप्स से जुड़ने की घोषणा
एजीएम में मुकेश अंबानी ने इंडियन स्टार्ट्अप्स से जुड़ने, उन्हें डिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग में मदद पहुंचाने और पूंजीगत सहयोग देने की बात भी कही। उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि रिलायंस इंडियन स्टार्टअप्स में हिस्सेदारी खरीद सकती है और वॉट्सऐप का इस्तेमाल रिटेल कारोबार के लिए कमीशन मॉडल पर कर सकती है। टेनसेंट ने चीन में यही तरीका अपनाया और WeChat का इसके लिए इस्तेमाल किया। टेनसेंट ने चीन में JD, PDD, Meituan में हिस्सेदारियां खरीदीं। यह बात 16 जुलाई को Golman Sachs की रिपोर्ट में कही गई है।
 

69
Asianet Image

20 स्टार्टअप्स में जियो ने किया है निवेश
जियो ने जून 2017 से 20 से ज्यादा स्टार्टअप्स में निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स की मीटिंग में इस बात का संकेत दिया कि कंपनी आगे स्टार्टअप्स में और भी ज्यादा निवेश कर सकती है। मुकेश अंबानी ने कहा कि मेरा मानना है कि इंडियन स्टार्टअप्स के लिए जियो से बेहतर पार्टनर दूसरा कोई नहीं हो सकता है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में कहा कि हम कई तरह से इंडियन स्टार्टअप्स का सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कोई स्टार्टअप टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के काम में लगा हो या प्रोडक्ट डेवलपमेंट, डिस्ट्रिब्यूशन या मार्केटिंग में, वे उनकी मदद करेंगे। 

79
Asianet Image

सुपर ऐप डेवलपमेंट में आ सकती है जियो
फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों से जुड़ने के बाद जियो सुपर ऐप डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी आ सकती है। रिसर्च एनालिटिक्स फर्म Counterpoint के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक का कहना है कि जिस तरह का इकोसिस्टम कंट्रोल जियो ने डेवलप किया है, वैसा दुनिया की ज्यादातर टेलिकॉम कंपनियों के पास नहीं है। जियो के इकोसिस्टम में म्यूजिक से लेकर मूवीज तक है। 

89
Asianet Image

अपनी तरह की अलग ही कंपनी है जियो
वहीं, कुछ ऐसे भी एक्सपर्ट हैं जो अलीबाबा और टेनसेंट से जियो की तुलना को सही नहीं मानते। उनका कहना है कि यह तुलना काफी बढ़ा-चढ़ा कर की जा रही है। Technopak के मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद सिंघल का मानना है कि कई सालों से लोग कह रहे हैं कि रिलायंस भारत की वाॉलमार्ट और अमेजन जैसी कंपनी बन सकती है, लेकिन यह सही नहीं है। रिलायंस तो बस रिलायंस है। इसकी अपनी अलग पहचान है। टेनसेंट गेमिंग के क्षेत्र में बड़ी कंपनी है, लेकिन जियो अभी इसे शुरू करने के बारे में सोच ही रही है। रिलायंस की 2019 में हुई एजीएम ने आकाश अंबानी ने जियो कन्सोल (Jio Console) के बारे में घोषणा की थी। अंबानी रिटेल के क्षेत्र में जा रहे है, जबकि टेनसेंट इस फील्ड में नहीं है। 
 

99
Asianet Image

पेट्रोकेमिकल अभी भी है रिलायंस का मुख्य बिजनेस
जियो में भारी निवेश और इसका कारोबार बढ़ने के बावजूद पेट्रोकेमिकल रिलायंस का मुख्य बिजनेस बना हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के कुल रेवेन्यू में इसका योगदान 60 फीसदी से भी ज्यादा है। बहरहाल, मुकेश अंबानी जियो के विस्तार में पूरी तरह लगे हुए हैं और उनकी योजना इसे एक अलग कंपनी के तौर पर लिस्ट कराने की है। अलीबाबा और टेनसेंट को चीन के बड़े बाजार का फायदा मिल रहा है। भारत का बाजार चीन की तुलना में छोटा है। बावजूद इसके जियो के विस्तार की संभावनाएं कम नहीं हैं। 
 

 

  

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories