MalayalamNewsableKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathimynation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • ज्योतिष
  • Home
  • Business
  • Money News
  • मुकेश-अनिल अंबानी एक-दूसरे को फूटी आंख भी देखने को नहीं थे तैयार, घर से बाहर के इन दो शख्सों ने कराई थी सुलह

मुकेश-अनिल अंबानी एक-दूसरे को फूटी आंख भी देखने को नहीं थे तैयार, घर से बाहर के इन दो शख्सों ने कराई थी सुलह

बिजनेस डेस्क। सभी लोग इस बात को जानते हैं कि भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में एक धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद उनके दोनों बेटों में कारोबार के बंटवारे को लेकर बहुत संघर्ष चला था। हालत ऐसी हो गई थी कि दोनों भाइयों में बोलचाल तक बंद हो गई थी। वे एक-दूसरे को फूटी आंखों देखने को भी तैयार नहीं थे। अंबानी परिवार में बंटवारे को लेकर विवाद की चर्चा पूरे देश में थी। ऐसा लग रहा था कि इस विवाद का कोई शांतिपूर्ण हल नहीं निकल पाएगा।  

Asianet News Hindi | Updated : Jun 10 2020, 05:04 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
113
Asianet Image

कोकिलाबेन थीं बहुत परेशान
परिवार में चल रहे इस विवाद से धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन बहुत परेशान थीं। कोकिलाबेन चाहती थीं कि किसी तरह दोनों भाइयों में समझौता हो जाए और परिवार में शांति बनी रहे। इसके लिए वे बेटों को समझाने की कोशिश में लगीं थीं, लेकिन कोई उनकी बात मानने को तैयार नहीं था। 
 

213
Asianet Image

मोरारी बापू को बुलाया मध्यस्थता के लिए
जब मुकेश और अनिल अंबानी के बीच विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया तो उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी ने मध्यस्थता के लिए विख्यात कथावाचक मोरारी बापू को बुलाया। मोरारी बापू अंबानी परिवार के काफी करीब थे। बताया जाता है कि मोरारी बापू ने दोनों भाइयों के बीच विवाद को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभाई। 
 

313
Asianet Image

आध्यात्मिक गुरु रमेश भाई ओझा भी आए
मोरारी बापू के अलावा कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु रमेश भाई ओझा ने भी मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच विवाद को सुलझाने में भूमिका निभाई। दोनों बेटों के बीच विवाद से दुखी कोकिला बेन ने इनसे भी मदद की गुजारिश की थी।

413
Asianet Image

अंबानी परिवार के बेहद करीबी हैं रमेश भाई
आध्यात्मिक गुरु रमेश भाई अंबानी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। वे धीरूभाई अंबानी के समय से ही परिवार के काफी नजदीक रहे हैं। वे गुजरात के पोरबंदर में संदीपनी विद्या निकेतन और आश्रम का संचालन करते हैं। 

513
Asianet Image

मुकेश-नीता अंबानी की शादी में निभाई थी भूमिका
रमेश भाई ओझा ने मुकेश अंबानी की नीता अंबानी से शादी में भी अहम भूमिका निभाई थी। धीरूभाई अंबानी उन पर बहुत भरोसा करते थे। बिजनेस स्टैंडर्ड में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी फैमिली में चल रहे विवाद को सुलझाने में उन्होंने काफी मदद की थी। 2011 में धीरूभाई अंबानी मेमोरियल के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश भाई ओझा ने ही की थी।

613
Asianet Image

पीएम नरेंद्र मोदी के भी हैं करीब
रमेश भाई ओझा पीएम नरेंद्र मोदी के भी काफी करीब हैं। स्वच्छ भारत मिशन योजन की शुरुआत के दौरान पीएम मोदी ने रमेश भाई ओझा के योगदान की काफी प्रशंसा की थी। इसके बाद गुजरात की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने उन्हें स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। 

713
Asianet Image

मुकेश और अनिल अंबानी पर रखते हैं असर
रमेश भाई ओझा का मुकेश और अनिल अंबानी, दोनों भाइयों पर अच्छा-खासा असर है। वे रमेश भाई की आध्यात्मिकता से काफी प्रभावित रहते हैं। दोनों भाई अक्सर धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। कारोबार में घाटे के बाद अनिल अंबानी का आध्यात्मिक रुझान इन दिनों बढ़ गया है।

813
Asianet Image

धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हैं अनिल अंबानी
अनिल अंबानी मानसिक शांति के लिए धार्मिक स्थलों की यात्रा करते रहे हैं। पहले से भी अध्यात्म में उनकी रुचि रही है। पीएम मोदी के क्लीन इंडिया मिशन के तहत अनिल अंबानी ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की सफाई में योगदान किया था।  
  

913
Asianet Image


अनिल अंबानी की कारोबारी हालत इस वक्त काफी खराब है। उनकी कुछ कंपनियां बिकने की खबर भी आई थी। अनिल अंबानी पर चीनी बैंकों का भारी भरकम कर्ज है। 

1013
Asianet Image

लगातार घाटे और कर्ज की दबाव की वजह से अनिल अंबानी की कुछ कंपनितों के बिकने की खबरें हैं। बावजूद अब भी उनके ऊपर काफी देनदारी है। चीनी बैंकों का मामले में लंदन की अदालत ने कर्ज चुकाने की समय सीमा दी है। 
 

1113
Asianet Image

चीनी बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में अनिल अंबानी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

1213
Asianet Image

पिछले साल भी स्वीडेन की कंपनी एरिकसन के कर्ज मामले में अनिल जेल जाते-जाते बचे थे, मगर तब उनके बड़े भाई अनिल अंबानी ने उन्हें मदद दी थी। 

1313
Asianet Image

अब देखना ये है कि अनिल अंबानी संकटों से कैसे उबर पाते हैं। हालांकि चीनी बैंक मामले में उनकी ओर से कानूनी कदम उठाने की अटकलें हैं।  

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories