- Home
- Business
- Money News
- LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार देना होगा प्रीमियम, इसके बाद जिंदगी भर मिलेगी 20 हजार रुपए पेंशन
LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार देना होगा प्रीमियम, इसके बाद जिंदगी भर मिलेगी 20 हजार रुपए पेंशन
बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) सार्वजनिक क्षेत्र की देश की एकमात्र और सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। एलआईसी की कई तरह की पॉलिसी है, जो लोगों की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से बनाई गई है। एलआईसी में निवेश करना हर हाल में फायदेमंद होता है। इसमें मेच्योरिटी पर अच्छे-खासे रिटर्न के साथ लाइफ कवर भी मिलता है। जीवन बीमा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी फैमिली को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। एलआईसी में लगाया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता, क्योंकि पोस्ट ऑफिस की तरह यहां जमा धन पर भी सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में, जिसमें सिर्फ एक बार ही प्रीमियम जमा करना पड़ता है और उसके बाद पूरी जिंदगी पेंशन मिलती है।
(फाइल फोटो)
| Published : Dec 16 2020, 01:45 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
यह लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की फ्लैगशिप जीवन अक्षय पॉलिसी (LIC Jeevan Akshay Policy) है। यह एक पेंशन स्कीम है। कुछ महीने पहले LIC ने जीवन शांति स्कीम की शुरुआत के बाद जीवन अक्षय स्कीम को वापस ले लिया था। अब जीवन अक्षय स्कीम को फिर से शुरू किया गया है। (फाइल फोटो)
27
एलआईसी की जीवन अक्षय VII पॉलिसी एक इमीडिएट एन्युटी प्लान (Immediate Annuity Plan) है। वहीं, जीवन शांति को डेफर्ड एन्युटी प्लान (Deferred annuity plan) बना दिया गया है। इसके लिए जीवन शांति योजना को भी संशोधित किया गया है, ताकि जीवन अक्षय के साथ किसी भी तरह के डुप्लिकेशन से बचा जा सके। (फाइल फोटो)
37
एलआईसी (LIC) की जीवन अक्षय पॉलिसी में सिर्फ एक बार प्रीमियम देकर जीवन भर हर महीने 20 हजार रुपए की पेंशन ली जा सकती है। एलआईसी की जीवन अक्षय स्कीम में एकमुश्त राशि के भुगतान पर निवेशकों को एन्युटी के 10 उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक को चुनने की सुविधा मिलती है। (फाइल फोटो)
47
एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी को कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है। जीवन अक्षय पॉलिसी में 1 लाख रुपए की किस्त देकर भी पेंशन ली जा सकती है। वहीं, 20 हजार रुपए मासिक पेंशन के लिए ज्यादा रकम का निवेश करना होगा। (फाइल फोटो)
57
एलआईसी (LIC) की इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। जीवन अक्षय स्कीम के तहत 30 से 85 वर्ष की उम्र के लोग ही पॉलिसी ले सकते हैं। (फाइल फोटो)
67
जीवन अक्षय पॉलिसी में कुल 10 ऑप्शन मिलते हैं। इन्हीं में एक ऑप्शन होता है (A), जिसके तहत सिंगल प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपए की पेंशन मिलती है। हर महीने यह पेंशन लेने के लिए प्रति महीने वाले पेंशन ऑप्शन का चुनाव करना होगा। इसके लिए एक बार में 40,72,000 रुपए का निवेश करना होगा। इसके बाद हर महीने 20 हजार रुपए की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। (फाइल फोटो)
77
इस पेंशन का भुगतान 4 तरीके से किया जा सकता है - सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक। इनमें सालाना आधार पर 2,60,000 रुपए, छमाही आधार पर 1,27,600 रुपए, तिमाही आधार पर 63,250 रुपए और मासिक आधार पर 20,967 रुपए की पेंशन मिलती है। इस पॉलिसी को लेने पर शुरुआत में ही एन्युटी की दरों की गारंटी दे दी जाती है। पॉलिसीधारक को उम्र भर एन्युटी का भुगतान किया जाता है। इस पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरीकों से लिया जा सकता है। (फाइल फोटो)