- Home
- Business
- Money News
- LIC की इस स्कीम में मिलेगी 23000 रुपए पेंशन, साथ में जमा किया गया पैसा भी मिलेगा वापस
LIC की इस स्कीम में मिलेगी 23000 रुपए पेंशन, साथ में जमा किया गया पैसा भी मिलेगा वापस
बिजनेस डेस्क। आजकल समय रहते यानी नौकरी करने के दौरान ही पेंशन की व्यवस्था कर लेना समझदारी की बाद मानी जाती है। अब नौकरियां प्राइवेट सेक्टर की हों या सरकारी, नियमित पेंशन की व्यवस्था शायद ही रह गई है। ऐसे में, लोग रिटायरमेंट के बाद रेग्युलर इनकम के लिए कई तरह के ऑप्शन अपनाते हैं। ज्यादातर लोग सरकार की नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में पैसा इन्वेस्ट करते हैं। वहीं, अब लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने भी पेंशन की योजना शुरू कर दी है। एलआईसी की इस योजना की खासियत है कि इसमें नियमित तौर पर पेंशन की राशि तो मिलती ही है, साथ ही जमा किया गया पैसा भी वापस कर दिया जाता है। जानें इस योजना की डिटेल्स।
(फाइल फोटो)
| Published : Apr 08 2021, 06:46 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
एलआईसी (LIC) की यह स्कीम प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (PMVVY) से जुड़ी हुई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 मार्च 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है। पीएमवीवीवाई योजना में एलआईसी के जरिए पेंशन के लिए निवेश किया जा सकता है। बता दें कि इस स्कीम में हर साल 7.66 फीसदी रिटर्न मिलता है। इस योजना की अवधि 10 साल की है। (फाइल फोटो)
27
इस स्कीम में कम से कम 60 साल की उम्र का व्यक्ति ही निवेश कर सकता है। वैसे, इससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति के निवेश करने पर भी कोई रोक नहीं है। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर हर महीने पेंशन ली जा सकती है। वैसे तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी पेंशन लेने का विकल्प है। (फाइल फोटो)
37
इस स्कीम में हर महीने कम से कम 1000 रुपए या सालाना 12 हजार रुपए पेंशन मिलती है। अधिकतम पेंशन की सीमा मासिक 9250 रुपए और सालाना 1.11 लाख रुपए है। हर महीने 1000 रुपए की पेंशन लेने के लिए 1.62 लाख रुपए का और सालाना 12 हजार रुपए की पेंशन लेने के लिए 1.56 साख रुपए का निवेश करना होगा। (फाइल फोटो)
47
अगर कोई हर महीने 9,250 रुपए की पेंशन लेना चाहता है, तो उसे 15 लाख रुपए का निवेश करना होगा। वहीं, सालाना 1.11 लाख रुपए की पेंशन के लिए 14.50 लाख रुपए का निवेश करना होगा। (फाइल फोटो)
57
इस स्कीम में 3 लाख रुपए निवेश करने पर सालाना पेंशन 22,980 रुपए लिया जा सकता है। मासिक आधार पर पेंशन के तौर पर 1915 रुपए मिलेंगे। बता दें कि इस स्कीम में हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर मासिक पेंशन 74 रुपए बनता है। (फाइल फोटो)
67
इस योजना में अगर पॉलिसीधारक 10 साल तक जीवित रहत है, तो उसे नियमित तौर पर पेंशन मिलेगी। अगर इस बीच उसकी मौत हो जाती है, तो पॉलिसी की पर्चेज प्राइस नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी। वहीं, पॉलिसीधारक अगर 10 साल तक जीवित रहता है, तो पेंशन के साथ उसे पर्चेज प्राइस भी वापस मिल जाएगी। (फाइल फोटो)
77
इस योजना में निवेश करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके अपनाए जा सकते हैं। ऑनलाइन निवेश करने के लिए https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/pmvvymain,do लिंक पर क्लिक करना होगा। (फाइल फोटो)