- Home
- Business
- Money News
- LIC की इस स्कीम में रोज 121 रुपए लगाएंगे तो बेटी की शादी पर मिलेंगे 27 लाख, जानें डिटेल्स
LIC की इस स्कीम में रोज 121 रुपए लगाएंगे तो बेटी की शादी पर मिलेंगे 27 लाख, जानें डिटेल्स
बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की एक खास पॉलिसी लेकर आई है। यह पॉलिसी बेटियों के लिए हैं। यह पॉलिसी ऐसी है कि कोई भी इसमें रोज मामूली रकम का निवेश कर के अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर सकता है। बता दें कि एलआईसी (LIC) सरकारी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके प्लान लोगों की अलग-अलग जरूरतों को देखते हुए तैयार किए गए हैं। एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करने से जहां सुरक्षा मिलती है, वहीं पॉलिसी के मेच्योर होने पर अच्छा-खासा रिटर्न भी मिलता है। सबसे बड़ी बात है कि एलआईसी की पॉलिसी में निवेश किया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता, क्योंकि इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। जानें एलआईसी की इस योजना के बारे में विस्तार से।
(फाइल फोटो)
| Published : Dec 03 2020, 09:13 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
एलआईसी (LIC) ने बेटी की शादी के लिए ही फंड तैयार करने की सुविधा के लिए यह प्लान बनाया है। इस पॉलिसी का नाम ही कन्यादान योजना रखा गया है। 121 रुपए रोज के हिसाब से करीब 3600 रुपए के मंथली प्रीमियम पर यह प्लान लिया जा सकता है। वहीं, अगर कोई इससे कम या ज्यादा प्रीमियम भी देना चाहे तो यह प्लान ले सकता है। (फाइल फोटो)
25
एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी में रोज 121 रुपए के हिसाब से जमा करने पर 25 साल में 27 लाख रुपए मिलेंगे। इसके अलावा, पॉलिसी लेने के बाद अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को इस पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरना होगा और उसे हर साल 1 लाख रुपए भी दिया जाएंगे। (फाइल फोटो)
35
इसके अलावा इस पॉलिसी में 25 साल पूरा होने पर पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपए अलग से मिलेंगे। ऐसा लाभ किसी भी इन्श्योरेंस पॉलिसी में शायद ही मिल पाता है। इस लिहाज से यह पॉलिसी बहुत ही अच्छी है। (फाइल फोटो)
45
यह पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र 30 साल होनी चाहिए और बेटी की उम्र 1 वर्ष। यह प्लान 25 के लिए मिलेगा, लेकिन प्रीमियम 22 साल ही देना होगा। वहीं, यह पॉलिसी पिता और बेटी की अलग-अलग उम्र के हिसाब से भी मिलती है। बेटी की उम्र के हिसाब से इस पॉलिसी की समय सीमा घटा दी जाएगी। (फाइल फोटो)
55
एलआईसी की कन्यादान (Kanyadan) पॉलिसी 25 साल के लिए ली जा सकती है। इसमें 22 साल तक प्रीमियम देना होगा, रोज 121 रुपए या महीने में करीब 3600 रुपए। पॉलिसी के बीच में अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। पॉलिसी के बचे समय के दौरान हर साल मिलेगा 1 लाख रुपए मिलेंगे। पॉलिसी पूरा होने पर नॉमिनी को कुल 27 लाख रुपए मिलेंगे। (फाइल फोटो)