- Home
- Business
- Money News
- यह बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, कोरोना संकट के इस दौर में कर सकते हैं अपने घर का सपना पूरा
यह बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, कोरोना संकट के इस दौर में कर सकते हैं अपने घर का सपना पूरा
बिजनेस डेस्क। हर आदमी का यह सपना होता है कि उसका अपना घर हो। कई वजहों से लोग अपना घर नहीं खरीद पाते हैं और किराए के घरों में रहना उनकी मजबूरी हो जाती है। कोरोना महामारी (Covid-19) के दौर में लोगों की आमदनी कम हुई है। इसका असर हर सेक्टर पर पड़ा है। रियल एस्टेट सेक्टर पर कोरोना का असर ज्यादा ही पड़ा और लोगों ने इसमें इन्वेस्टमेंट करना बहुत कम कर दिया। वहीं, जिन लोगों ने बैंकों से लोन लेकर घर खरीदे थे, उन्हें भी समय पर ईएमआई (EMI) देने में परेशानी होने लगी। बहरहाल, अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कुछ ऐसे उपाय किए हैं, जिससे लोगों को कम ब्याज पर होम लोन मिल सके। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (Repo Rate) में कमी कर दी है। इससे होम लोन की दरों में कमी आई है। बैंकों की आपसी प्रतिस्पर्द्धा की वजह से यह अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। अब सरकारी बैंकों के अलावा प्राइवेट बैंक भी बहुत कम ब्याज पर होम लोन मुहैया करा रहे हैं। (फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
)