महज 24 घंटे में दोगुनी हुई थी इनकी संपत्ति, आज हैं देश के दूसरे सबसे रईस शख्स
मुंबई: एवेन्यू सुपरमार्केट्स के फाउंडर राधाकिशन दमानी देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। अब वह गौतम अडानी और सुनील मित्तल जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए देश के दुसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम महज तीन दिनों के अंदर यह बड़ा मुकाम हासिल किया है क्योंकि इसी सप्ताह राधाकिशन दमानी देश के छठे सबसे रईस शख्स बने थे। आपको बता दें कि D-Mart को चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप सोमवार को 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। सुपरमार्केट 'डीमार्ट' का मालिकाना हक एवेन्यू सुपरमार्ट्स के पास है।
| Updated : Feb 15 2020, 12:19 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
राधाकिशन दमानी ने अपने करियर की शुरुआत शेयर बाजार में निवेशक के तौर पर की थी। लेकिन एक आइडिया ने उन्हें रातों-रात अमीर बना दिया और महज 24 घंटे में उनकी संपत्ति 100 फीसदी बढ़ गई।
27
साल 1980 में राधाकिशन दमानी ने शेयर बाजार में एक निवेशक के तौर पर अपनी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में D-Mart का IPO लाने का ऐलान किया। 20 मार्च 2017 तक राधाकिशन दमानी सिर्फ एक रिटेल कंपनी के मालिक थे, लेकिन 21 मार्च की सुबह जैसे ही उनकी कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग BSE में शुरू हुई, वैसे ही उनकी संपत्ति 100 फीसदी तक बढ़ गई।
37
दमानी अब सिर्फ मुकेश अंबानी से ही पीछे हैं, जो भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। शुक्रवार को दमानी की संपत्ति 96 मिलियन डॉलर पहुंच गई। मुकेश अंबानी के पास 57.9 बिलियन डॉलर की दौलत है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 0.54 फीसदी का उछाल आया, जिसके बाद उनकी दौलत में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीएसई सूचकांक में गुरुवार को एवेन्यू सुपरमार्केट्स का शेयकर 2,559 रुपये के अपने उच्चतम स्तर पर था।
47
शेयर बाजार के अनुभवी निवेशक दमानी के पास एवेन्यू सुपरमार्केट्स के अलावा कई अन्य मशहूर कंपनियों की भी हिस्सेदारी है। दमानी के पास इंडिया सीमेंट्स, वीएसटी इंडस्ट्रीज और सिम्प्लेक्स इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों की भी हिस्सेदारी है। देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली ग्रॉसरी रिटेल कंपनियों में शामिल एवेन्यू सुपरमार्केट्स के देश में 196 स्टोर हैं।
57
सन 1990 तक उन्होंने निवेश कर करोड़ों कमा लिए थे। फिर उन्होने रीटेल कारोबार में उतरने की सोची और धीरे-धीरे उनका कारोबार चल निकला। आज उनकी कंपनी की वैल्यू करीब 1.13 लाख करोड़ रुपये है। हमेशा रहते हैं सुर्खियों से दूर- वह हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं और शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के बीच 'मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट' के नाम से मशहूर हैं।
67
उन्होंने 1999 में रिटेल बिजनेस शुरू किया था, ये वह वक्त था जब कुमार मंगलम बिड़ला और फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी के कदम इस सेक्टर में आए भी नहीं थे।
77
दमानी दुनिया के 110 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। यह जानकर आपको थोड़ा झटका लग सकता है कि दमानी की कुल संपत्ति भारत के जीडीपी के 0.5% के बराबर है।