- Home
- Business
- Money News
- करोड़ों की मालकिन हैं सपना चौधरी, महंगी गाड़ियों में करती हैं सफर, जानें एक परफॉर्मेंस की कितनी है फीस
करोड़ों की मालकिन हैं सपना चौधरी, महंगी गाड़ियों में करती हैं सफर, जानें एक परफॉर्मेंस की कितनी है फीस
बिजनेस डेस्क. मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary ) की मौत की अफवाह फैली थी। इस खबर पर सपना चौधरी ने रिएक्शन देते हुए इस खबरो का खंडन किया है। हाल ही में अफवाह फैली थी कि सिरसा में हुए एक सड़क हादसे में सपना चौधरी की मौत हो गई। सपना चौधरी किसी ना किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। मीडिया हो या सोशल मीडिया सुर्खियों में रहने वाली सपना लग्जरी लाइफ जीती हैं। आइए जानते हैं सपना चौधरी के पास कुल कितनी संपत्ति है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बिग बॉस 11 में भी लिया था हिस्सा
सपना चौधरी ने बिग बॉस-11 में हिस्सा लिया था। इस शो में शामिल होने के बाद सपना चौधरी देशभर में फेमस हो गईं थी। सपना सोशल मीडिया में अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
काफिले में महंगी गाड़ियां
वेबसाइट के मुताबिक सपना चौधरी के पास ऑडी Q7 और BMW7 सीरीज जैसी कारें भी हैं। इसके साथ ही दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में उनका एक शानदार बंगला भी है। जिनमें 'तेरी अंखियां का यो काजल', 'सॉलिड बॉडी', 'छोरी भैंस बड़ी बिंदास' उनके सबसे पापुलर गानों में से हैं।
कुल कितनी संपत्ति
biographywiki.net वेबसाइट के मुताबिक सपना चौधरी की के पास करीब 50 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है। सपना के कई डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा चुके हैं। पना ने फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में एक स्पेशल डांस नंबर 'हट जा ताऊ' पर परफॉर्म करते हुए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
किससे की शादी
सपना चौधरी ने हरियाणवी म्यूजिक वीर साहू से शादी की है। साहू को सिंगिंग के साथ-साथ कई हरियाणवी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। वीर साहू और सपना चौधरी एक बच्चे के पैरेंट्स भी हैं।
परफॉर्मेंस की कितनी फीस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपना चौधरी एक स्टेज परफॉर्मेंस की फीस 25 से 50 लाख रुपये तक लेती हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता हरिय़ाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं। उनके गाने को लेकर लोगों में क्रेज भी देखा जाता है।