- Home
- Business
- Money News
- फोटोशूट में दिखा ईशा अंबानी का अलग अंदाज, जबरदस्त चर्चा में हैं ये वायरल तस्वीरें
फोटोशूट में दिखा ईशा अंबानी का अलग अंदाज, जबरदस्त चर्चा में हैं ये वायरल तस्वीरें
मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने फोटोशूट और स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। अक्सर कोई भी इवेंट में वो अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। इस वजह से वह हमेशा अपने स्टनिंग लुक्स की वजह से लोगों को इंप्रेस कर देती हैं। और आज भी उनके चर्चा होने बता दें, ईशा अंबानी ने हाल ही में अपना एक फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट में वह एक एलिगेंट गाउन में नजर आ रही हैं।
| Updated : Feb 17 2020, 07:27 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
ईशा अंबानी ने इस फोटोशूट के लिए हाउस ऑफ कनटेंप्ररी से फैशन डिजाइनर मानिक्यू ल्यूइलियर (Monique Lhuillier) का एक खुबसूरत सा गोल्डन गाउन पहना था। ईशा अपने इस मैटालिक फ्लोरल लुक गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
25
इस लुक के लिए ईशा ने अपने पसंदीदा बॉलीवुड स्टाइलिस्ट अमित पटेल को चुना था। वहीं उनके बालों की ड्रेसिंग और मेकअप तन्वी चेम्बूरकर और तान्या मेहता ने किया है।
35
ईशा के इस मेटालिक सिल्क ब्लैंड गाउन पर शिमरी गोल्ड फूल का पैटर्न था।
45
इस ड्रेस के साथ ईशा ने अपनी स्टाइलिश स्टेटमेंट रिंग और हूप ईयरिंग्स पहने और अपने बालों को उन्होंने खुला छोड़ा था जिससे वो बेहद खूब सूरत लग रहीं थी।
55
आपको बता दें की ईशा अंबानी ने 12 दिसंबर 2018 को आनंद पीरामल से शादी की थी। उनकी शादी अंबानी के मुंबई निवास एंटीलिया में हुई थी।