- Home
- Business
- Money News
- पास में पैन नहीं तो आप अपनी संपत्ति भी नहीं बेच सकते, 10 फोटो में जानिए और किन काम में जरूर चाहिए ये कार्ड
पास में पैन नहीं तो आप अपनी संपत्ति भी नहीं बेच सकते, 10 फोटो में जानिए और किन काम में जरूर चाहिए ये कार्ड
बिजनेस डेस्क। पैन कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर कार्ड किसी के लिए कितना जरूरी दस्तावेज है, यह शायद सभी को पता होगा। यही नहीं, ऐसे बहुत से काम हैं जो अब पैन कार्ड के बिना नहीं किए जा सकते हैं। यही नहीं, इसका इस्तेमाल फोटो पहचान पत्र के तौर पर भी होता है। आज लेन-देन में भी पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है और एक निश्चित रकम के बाद आप ट्रांजेक्शन इसके बिना नहीं कर सकते हैं। आज हम आपको दस ऐसे काम बता रहे हैं, जिसे आप पैन कार्ड के बिना शुरू या पूरा नहीं कर सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है। नियमानुसार, 31 मई 2019 से हर किसी के पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है। इसके बिना यह संभव नहीं है।
एक दिन में या एक बार में अगर आप ढाई लाख रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
संपत्ति बेचने या खरीदने के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत होगी। अगर आप दस लाख रुपए से ज्यादा की अचल संपत्ति को बेचना चाहते हैं, तो पैन कार्ड होना ही चाहिए।
अगर आप कोई वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सबसे पहले पैन कार्ड रख लें, क्योंकि आप कोई भी गाड़ी, चाहे वह कार हो या बाइक, पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
दो लाख से अधिक रुपए कीमत का सामान अगर खरीदना चाहते हैं तो आपको परमानेंट अकाउंट नंबर देना जरूरी होगा।
अगर आप बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं तो पैन कार्ड का जुगाड़ सबसे पहले कर लें, क्योंकि इसका होना बहुत जरूरी है।
अगर आप निवेश के लिए 50 हजार से अधिक का जीवन बीमा यानी लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, तो आपको पैन कार्ड की जरूरत होगी।
इन्वेस्टमेंट के लिए अगर आप प्लानिंग कर रहे हैं तो बॉन्ड, फॉरेन करेंसी आदि में निवेश करना चाहते हैं तो पैन कार्ड आपके लिए बेहद जरूरी है।
यही नहीं आपको अगर अनलिस्टेड शेयर खरीदने हैं तो भी आपके पास परमानेंट आकउंट नंबर वाला कार्ड होना जरूरी है।