- Home
- Business
- Money News
- बंपर ऑफर : जूलरी से लेकर फ्रिज, TV या फिर AC... कुछ भी खरीदना हो तो ये है सही मौका, 20 हजार रु तक बचेंगे
बंपर ऑफर : जूलरी से लेकर फ्रिज, TV या फिर AC... कुछ भी खरीदना हो तो ये है सही मौका, 20 हजार रु तक बचेंगे
बिजनेस डेस्क। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) अपने समर ऑफर (Summer Offer) के तहत कई चीजों की खरीददारी पर खास छूट दे रहा है। गर्मियों के दौरान कस्टमर्स की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक ने यह कस्टमाइज्ड ऑफर शुरू किया है। इसमें जूलरी और इलेक्ट्रॉनिक सामनों के साथ वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के तहत काम करने वाले लोगों की जरूरत की चीजों पर छूट दी जाएगी। बैंक की इस खास स्कीम में हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें भी शामिल होंगी। इनमें ई-कॉमर्स, लग्जरी, किराना वस्तुओं, ट्रैवल, फिटनेस, गिफ्ट और घर की सजावट के सामान बेचने वाले बड़े ब्रांड्स को शामिल किया गया है।
(फाइल फोटो)
| Updated : Apr 07 2021, 03:55 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
कस्टमर इन ऑफर्स का फायदा एक्स्ट्रा कैशबैक और छूट के रूप में ले सकते हैं। इसके लिए बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और कन्ज्यूमर ड्यूरेबल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
27
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक दे रहा है। इसके साथ ही यह ऑफर प्रमुख ब्रांड्स ब्रुक्स ब्रदर्स, कोच, डीजल, केट स्पेड, माइकल कोर्स, पॉल स्मिथ, बेली, बोट्टेगा वेनेटा, कैनाली, एम्पोरियो अरमानी, जियोर्जियो अरमानी वगैरह भी दे रहे हैं। (फाइल फोटो)
37
इसमें टाटा क्लिक लग्जरी के साथ हर शनिवार को रविवार को 3000 रुपए की न्यूनतम खरीद पर 1,500 रुपए तक की छूट मिली है। वहीं, ईजी माय ट्रिप से चार्टर उड़ानों पर 1,25,000 रुपए तक 5 फीसदी की छूट मिलेगी। (फाइल फोटो)
47
इस स्कीम के तहत ताज, विवांता, सेलेक्शन्स एंड अमा स्टे और ट्रेल्स पर 4 डी ट्रैवल एक्सपीरियंस पर एक्स्ट्रा 10 फीसदी की छूट और ब्रेकफास्ट इनक्लूसिव रेट पर 20 फीसदी की छूट, एक मेजर मील और एक स्पेशल सेलेक्शन्स एक्सपीरियंस, सेलेक्शन्स होटल में खर्च करने पर मिलेगा। इसके अलावा, क्यूमिन ऐप पर ताज, सेलेक्शन्स और विवांता होटल्स के क्यूरेटिड रेस्तरां पर 1,500 रुपए से ऊपर के फूड ऑर्डर पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी। (फाइल फोटो)
57
आईसीआईसीआई बैंक की इस स्कीम के तहत 80,000 रुपए की डायमंड जूलरी की खरीद पर 10,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा, कल्याण ज्वैलर्स से 60,000 रुपए की गोल्ड जूलरी की खरीद पर 10,000 रुपए की छूट मिलेगी। (फाइल फोटो)
67
बैंक की इस योजना के तहत डीमार्ट से रिटेल स्टोर या वेबसाइट पर 3,000 रुपए की किराना की खरीदारी पर 400 रुपए तक की छूट या 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। वहीं, बीकेंड पर 3,000 रुपए की खरीददारी पर 400 रुपए तक की छूट मिलेगी। अमेजन सुपर वैल्यू डेज से 2,000 रुपए के न्यूनतम ट्रांजैक्शन पर 300 रुपए तक की छूट दी जा रही है। (फाइल फोटो)
77
बैंक की इस स्कीम के तहत एसी, रेफ्रिजरेटर और कूलर पर 2000 तक कैशबैक मिल रहा है। रिलायंस डिजिटल से 10,000 रुपये की न्यूनतम खरीद पर 1,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। क्रोमा रिटेल स्टोर या वेबसाइट पर हर गुरुवार को 10,000 रुपए की खरीददारी पर 2,500 रुपए तक की छूट मिल रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट से लैपटॉप और 4,999 रुपए के दूसरे गैजेट की खरीददारी पर 1,500 रुपए तक की छूट दी जा रही है। कई तरह को होम अप्लायंसेस पर भी अच्छा-खासा ऑफर मिल रहा है। (फाइल फोटो)