MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Business
  • Money News
  • सैलरी से हर महीने कटने वाला पैसा कहां होता है डिपॉजिट, PF से कब तक निकाल सकते हैं रकम, देखें पूरी जानकारी

सैलरी से हर महीने कटने वाला पैसा कहां होता है डिपॉजिट, PF से कब तक निकाल सकते हैं रकम, देखें पूरी जानकारी

बिजनेस डेस्क । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नौकरीपेशा लोगों के लिए कई सारी सुविधाएं देता है। EPFO में जमा रकम एक बेहद सुरक्षित धनराशि है, जो उनके भविष्य की बेहतरी के लिए होती है। हर महीने मिलने वाली सैलरी का एक हिस्सा इसमें डिपॉजिट होता जाता है। कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से 12 प्रतिशत हिस्सा मंथली पीएफ खाते में डिपॉजिट होता जाता है। वहीं 12 प्रतिशत हिस्सा कंपनी की  तरफ से दिया जाता है। एक तय समय के बाद आप ईपीएस मद में जमा रकम नहीं निकाल सकते हैं, देखें ये पैसा कहां जाता है...

Asianet News Hindi | Updated : Oct 03 2021, 06:42 PM
5 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

पासबुक कर सकते हैं डाउनलोड
केंद्र सरकार ने पीएफ अकाउंट का अधिकतम काम ऑनलाइन कर दिया है। पीएफ अकाउंट में किसा मद में  कितना पैसा है आप online देख सकते हैं। अपनी पासबुक डाउनलोड भी कर सकते हैं। कर्मचारी को अपना पीएफ पासबुक को समय- समय पर देखते रहना चाहिए। पीएफ पासबुक में कर्मचारी और कंपनी की तरफ से जमा होने वाली रकम की अलग-अलग एंट्री की जाती है।  PF account में  एंप्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) का भी एक कॉलम होता है। इस मद में  जमा राशि ईपीएफओ का ही पार्ट है।  

अब अपना प्रोविडेंड फंड बैलेंस जानने के लिए ईपीएफओ (EPFO) ऑफिस का चक्कर काटने की जरूरत नहीं रह गई है। भारत सरकार के ऐप के जरिए इसका पता मिनटों में लगाया जा सकता है। इस ऐप के जरिए इसके अलावा दूसरे भी कई काम किए जा सकते हैं। 

27
Asianet Image

कर्मचारी-कंपनी का 12-12 प्रतिशत होता है योगदान 
कम्पनी के 12% के योगदान में 3.67% EPF व 8.33% EPS शामिल होता है। कम्पनी द्वारा किए गए कुल योगदान को कर्मचारी पेंशन योजना में 8.33% और कर्मचारी भविष्य निधि के लिए 3.67% के रूप में वितरित किया जाता है। कर्मचारी द्वारा किया गया योगदान पूरी तरह से कर्मचारी के भविष्य निधि में जाता है। इस योगदान के अलावा, EDLI के लिए अतिरिक्त 0.5% कम्पनी द्वारा भुगतान किया जाना है। EDLI और EPF की कुछ प्रशासनिक लागत क्रमशः 1.1% और 0.01% की दर से कंपनी द्वारा वहन की जाती है। इसका मतलब है कि कम्पनी को इस योजना के लिए वेतन का कुल 13.61% योगदान देना होगा। कर्मचारी के लिए योगदान दर सामान्यतः 12% निर्धारित है।

37
Asianet Image

कंपनी की ओर से न्यूनतम 1250 रुपये किए जाते हैं जमा 
EPS में कर्मचारी की सैलरी से रकम  नहीं काटती बल्कि कंपनी के योगदान का कुछ हिस्सा ईपीएस में जमा होता है। नए नियम के अंतर्गत बेसिक सैलरी को 15,000 रुपये तक निर्धारित कर दिया गया है। इसी नए नियम के मुताबिक सैलरी का 8.33 प्रतिशत हिस्सा ईपीएस में जमा किया जाता है। इसका अर्थ हुआ कि बेसिक सैलरी भले ही 15,000 रुपये से ज्यादा हो, लेकिन EPS में कंपनी की ओर से 1250 रुपये ही जमा किए जाएंगे।  ईपीएस का पैसा मासिक पेंशन के लिए डिपॉजिट किया जाता है। 

47
Asianet Image

EPS पर नहीं मिलता ब्याज  
 EPF पर सरकार ब्याज देती है लेकिन EPS मद में जमा रकम पर कोई ब्याज भी नहीं मिलता है।  ईपीएस में जमा रकम से रिटायर होने के बाद आपको पेंशन मिलती है।  जब कर्मचारी  कंपनी बदलता है तो EPF ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन यूएन एख ही होता है। कंपनी बदलने पर ईपीएस का पैसा ईपीएफओ के पास डिपॉजिट रहता है।  कंपनी छोड़ने पर ईपीएस का पैसा निकाला भी जा सकता है या दूसरी कंपनी को फॉरवर्ड किया जा सकता है। 

57
Asianet Image

10 साल लगातार नौकरी करने पर पेंशन मिलना तय
यदि  कोई कर्मचारी एक ही कंपनी में लगातार 10 साल की नौकरी पूरा नहीं कर पाता है तो वह या तो ईपीएस का पैसा विड्रा कर सकता है या स्कीम सर्टिफिकेट ले सकता है।  जिस नई कंपनी में कर्मचारी ज्वाइन करता है, वहां कंपनी के माध्यम से स्कीम सर्टिफिकेट को ईपीएएफओ में जमा किया जा सकता है। नौकरी के 10 साल पूरे होने पर ये रकम विड्रा नहीं की जा सकती है। इसके बाद ईपीएफओ से स्कीम सर्टिफिकेट लेने होंगे,  इसके लिए ईपीएफओ में फॉर्म 10C भरना होता है। 

67
Asianet Image

नई कंपनी ज्वाइन करते समय इस बात का रखें ध्यान
यदि आप प्रायवेट नौकरी कर रहे हैं तो एक संस्थान से नौकरी छोड़ने के बाद नई कंपनी में अपने पीएफ अकाउंट को लेकर जानकारी दे दें, जिससे नई कंपनी आपके  पीएफ अकाउंट को सुचारु रुप से आगे राशि हस्तांतरित कर सके।  इस बात का खास ध्यान रखें कि पुरानी कंपनी का भविष्य निधि (EPF) खाते को नए खाते में मर्ज कर दें। पिछली कंपनी के सभी ईपीएफ खातों को वर्तमान ईपीएफ अकाउंट में मर्ज करना बेहद जरूरी है। इससे ये भी साबित होता है कि आप लगातार नौकरी कर रहे हैं। बता दें कि  ईपीएफ खाते से निकासी 5 साल के बाद टैक्स से मुक्त है।

77
Asianet Image

बता दें कि   कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने Account Holders को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है।  ईपीएफओ (EPFO) ने यूएएन (UAN) को आधार से जोड़ने की अवधि 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी है। नॉर्थ-ईस्ट के संस्थानों और कुछ विशेष वर्ग के प्रतिष्ठानों के लिए EPFO ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार  के साथ   1 सितंबर 2021 तक  लिंक किया जाना जरुरी था। 

आधार- UAN को लिंक करना बेहद जरुरी
आधार को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को लिंक करना बेहद जरुरी है। नए नियमों के मुताबिक UAN को आधार से लिंक किए बिना आपकी नियोक्ता कंपनी आपके ईपीएफ खाते में मासिक पीएफ योगदान जमा नहीं कर पाएगी। वहीं इसके बिना ईपीएफ फंड से लोन लेने या निकासी भी नहीं की  जा सकेगी।

 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

ये भी पढ़ें- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर

ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories