- Home
- Business
- Money News
- 2 बेटों के पिता हैं बिजनेसमैन गौतम अडाणी, जानें क्या करते हैं बहू, पत्नी और बेटा
2 बेटों के पिता हैं बिजनेसमैन गौतम अडाणी, जानें क्या करते हैं बहू, पत्नी और बेटा
Gautam Adani Family: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन और भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी 60 साल के हो गए हैं। 24 जून, 1962 को अहमदाबाद के एक मिडिल क्लास परिवार में पैदा हुए गौतम अडाणी का कारोबार आज दुनियाभर के कई देशों में फैला हुआ है। वे भारत के टॉप बिजनेसमैन में शुमार हैं और उनका नाम अंबानी के साथ लिया जाता है। अडाणी के बिजनेस की बात करें तो उनकी कंपनियां कोयला, पावर, लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, एग्रो प्रोडक्ट्स, ऑयल और गैस जैसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं। वैसे, गौतम अडाणी के बारे में लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली के बारे में कम ही लोगों को पता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि गौतम अडाणी के पिता शांतिलाल गुजराती जैन फैमिली से आते हैं। उनका अहमदाबाद में टेक्सटाइल का बिजनेस था। वहीं गौतम की मां का नाम शांता अडानी है। गौतम 7 भाई-बहन हैं।
गौतम अडाणी की पत्नी का नाम प्रीति है। प्रीति प्रोफेशनल डेंटिस्ट होने के साथ ही अडाणी फाउंडेशन की सर्वेसर्वा भी हैं। उनका फाउंडेशन बच्चों की एजुकेशन के लिए काम करता है।
गौतम और प्रीति अडाणी के दो बेटे करन और जीत अडानी हैं। बड़े बेटे करन की शादी हो चुकी है। बता दें कि देश के जाने-माने कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ गौतम अडाणी के समधी हैं।
गौतम अडाणी के बेटे करन की शादी सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से 2013 में हुई। इस शादी में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। जुलाई, 2016 में गौतम अडाणी एक पोती के दादा बने। करण अडानी फिलहाल अडाणी पोर्ट एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के सीईओ हैं।
गौतम अडाणी की बहू परिधि भी पेशे से कॉरपोरेट वकील हैं। वो अपने पिता की फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास से जुड़ी हुई हैं। यह कंपनी कॉरपोरेट घरानों को लीगल एडवाइस देने का काम करती है।
गौतम अडाणी के छोटे बेटे का नाम जीत है। जीत अडाणी ने 2019 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इंजियनियरिंग की पढ़ाई की है। जीत फिलहाल अपने पिता के कारोबार में सपोर्ट कर रहे हैं। जीत अडाणी एयरपोर्ट्स के साथ-साथ डिजिटल लैब्स का कामकाज भी देख रहे हैं।