- Home
- Business
- Money News
- पहली बार एप्पल वॉच की कीमत हुई इतनी कम, सिंगल चार्ज में 18 घंटे का बैटरी बैकअप
पहली बार एप्पल वॉच की कीमत हुई इतनी कम, सिंगल चार्ज में 18 घंटे का बैटरी बैकअप
हाल ही में एप्पल ने एप्पल वॉच सीरीज 5 लॉन्च की है। जो ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले और बिल्ट-इन कंपास से लैस है। इसके अलावा ऐप्पल ने अपनी वॉच सीरीज 3 की कीमत भी घटा दी। यह दूसरा मौका है जब एप्पल ने भारत में Apple Watch Series 3 मॉडल की कीमत घटाई है। सीरीज 3 की कीमत घटा कर 15 हजार रुपए कर दी गई है। इससे पहले जब Apple Watch Series 4 के लॉन्च के बाद सीरीज 3 की कीमत घटाई थी।आइए अब आपको Apple Watch Series 3 के फीचर्स से अपडेट कराते हैं।
| Published : Oct 05 2019, 07:24 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
एप्पल वॉच सीरीज 3 के दो केस साइज हैं, एक 38 एमएम और दूसरा 42 एमएम।
25
इसके अलावा ऐप्पल की इस स्मार्टवॉच के दो वेरिएंट हैं, एक जीपीएस और दूसरा जीपीएस + सेल्युलर वेरिएंट।
35
इसमें फोर्स टच के साथ सेकेंड-जेनरेशन ओलेड रेटिना डिस्प्ले है।
45
सीरीज 5 की तरह सीरीज़ 3 भी सिंगल चार्ज में 18 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।
55
कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 और जीपीएस / ग्लोनास / QZSS शामिल है।