- Home
- Business
- Money News
- इस महीने 6 करोड़ लोगों के PF अकाउंट में आएगा पैसा, जानें कैसे कर सकते हैं बैलेंस चेक
इस महीने 6 करोड़ लोगों के PF अकाउंट में आएगा पैसा, जानें कैसे कर सकते हैं बैलेंस चेक
बिजनेस डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इस महीने के अंत तक कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड (Employee's Provident Fund) में 8.5 फीसदी ब्याज राशि जमा करेगा। इससे करीब 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों (PF Accountholders) के खाते में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान की ब्याज की रकम जमा हो जाएगी। इससे पहले सितंबर में केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ( Santosh Gangwar) की अगुआई में हुई बैठक में EPFO ने ब्याज को 8.15 फीसदी और 0.35 प्रतिशत की दो किस्तों में डालने का फैसला किया था।
(फाइल फोटो)
| Published : Dec 17 2020, 12:08 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
जानकारी के मुताबिक, श्रम मंत्रालय (Labor Ministry) ने फाइनेंस मिनिस्ट्री को 2019-20 के लिए EPF में एक बार में 8.5 फीसदी का ब्याज देने का प्रस्ताव भेजा है। यह प्रस्ताव इसी महीने भेजा गया है। (फाइल फोटो)
25
सूत्रों ने कहा है कि कि इस प्रस्ताव पर फाइनेंस मिनिस्ट्री की मंजूरी कुछ दिन में मिलने की उम्मीद है। ऐसे में अंशधारकों के खातों में ब्याज इसी महीने डाला जाएगा। कहा गया कि इससे पहले वित्त मंत्रालय ने बीते वित्त वर्ष के लिए ब्याज पर कुछ स्पष्टीकरण मांगा था। वित्त मंत्रालय को यह स्पष्टीकरण दे दिया गया है। (फाइल फोटो)
35
खाते में पैसा आया या नहीं, इसकी जानकारी पीएफ खाताधारक यूएएन पोर्टल पर मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। (फाइल फोटो)
45
EPFO यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की सर्विस देता है। इसके जरिए खाताधारक अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह नंबर बैंक अकाउंट की तरह ही होता है। अपने यूएएन नंबर को एक्टिवेट करने के लिए इस लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर क्लिक कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
55
ईपीएफओ (EPFO) के लिए निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की मार्च में हुई बैठक में 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी गई थी। केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की मार्च में हुई बैठक में 8.5 प्रतिशत के ब्याज देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने का फैसला किया गया था। इसके साथ ही केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने तय किया था कि 8.5 प्रतिशत के ब्याज को दो किस्तों 8.15 प्रतिशत और 0.35 प्रतिशत में अंशधारकों के खातों में डाला जाएगा। (फाइल फोटो)