- Home
- Business
- Money News
- जानें किस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर शख्स को बेचनी पड़ी थी अपनी पहली कार
जानें किस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर शख्स को बेचनी पड़ी थी अपनी पहली कार
बिजनेस डेस्क। अमेजन (Amazon) के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़कर टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, एलन मस्क की नेट वर्थ 7 जनवरी, 2021 को 188.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जो जेफ बेजोस की नेट वर्थ से 1.5 अरब डॉलर ज्यादा है। बता दें कि जेफ बेजोस साल 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में शामिल थे। अब बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के फाउंडर एलन मस्क ने पिछले 1 साल के दौरान हर घंटे 1.736 करोड़ डॉलर (करीब 127 करोड़ रुपए) कमाए। एलन मस्क की कमाई पर कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) का भी कोई असर नहीं पड़ा। टेस्ला के शेयरों में साल 2020 में 743 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई। दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क कई वजहों से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। जानें इनकी लाइफ के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
)