Post Office की इस स्कीम में पैसा लगाने पर मिलेगा डबल मुनाफा, जानें डिटेल्स
बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करने पर बढ़िया रिटर्न मिलता है। सुरक्षित और गारंटीड इनकम के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं सबसे अच्छी मानी जा रही हैं। आज जहां बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट या दूसरी स्कीम में ब्याज दर घटची जा रही है, पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें निवेश कर के अच्छा-खासा मुनाफा हासिल किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में जमा किया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता, क्योंकि इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पोस्ट ऑफिस की ऐसी एक योजना के बारे में, जिसमें निवेश करने पर आपका पैसा एक निश्चित समय के बाद डबल हो जाता है।
(फाइल फोटो)
| Published : Dec 05 2020, 12:10 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र (KVP) योजना में निवेश करने पर गारंटीड डबल रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। इसमें निवेश की प्रक्रिया भी बहुत आसान है। (फाइल फोटो)
26
किसान विकास पत्र (KVP) योजना में 124 महीने के लिए निवेश करना होता है। इसके बाद निवेश की गई रकम दोगुनी हो जाती है। इस स्कीम में निवेश पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। (फाइल फोटो)
36
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का करना होता है। (फाइल फोटो)
46
पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। पोस्ट ऑफिस के नियम के मुताबिक, इस योजना में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। (फाइल फोटो)
56
पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। कोई भी जितना चाहे, निवेश कर सकता है। इस योजना के तहत 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10000 रुपए और 50 हजार रुपए के सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। (फाइल फोटो)
66
इस योजना में निवेश शुरू करने की तारीख से 124 महीने के बाद किसान विकास पत्र की कीमत की दोगुनी राशि निवेशक को मिलती है। किसान विकास पत्र को किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है और वहां से मेच्योरिटी के बाद रकम ली जा सकती है। (फाइल फोटो)