- Home
- Business
- Money News
- Gold Silver Price: धनतेरस-दिवाली पर महंगा हो सकता है Gold, देखें आपके शहर में क्या चल रहा है रेट
Gold Silver Price: धनतेरस-दिवाली पर महंगा हो सकता है Gold, देखें आपके शहर में क्या चल रहा है रेट
बिजनेस डेस्क Gold Silver Price Today of 26 October 2021 : देश का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली के बस कुछ दिन ही बचे हैं। इस पर्व पर जमकर गोल्ड की खरीददारी होती है। हिंदू मान्यता अनुसार अक्षय तृतीया, धनतेरस (Dhanteras ) और दिवाली (Diwali 2021) के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता हैं। इसके मद्देनजर महंगी धातु के बाजारों में हलचल बढ़ गई है। बड़ी बिकवाली के दवाब के चलते इस हफ्ते सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। वही चांदी के भाव में नरमी देखी गई है। यदि आज आप ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए बस इतनी कीमत चुकानी होगी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
देश में सोने की बढ़ रही मांग के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा गोल्ड फ्यूचर में गोल्ड रेट 0.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है। गोल्ड 423 रुपये की बड़ी बढ़त के साथ 48,220 के स्तर पर पहुंच गया है। सोने के कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते दिन सोना 47,797 (MCX) प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोना के वायदा कारोबार में कीमतें बढ़ रही हैं।
वहीं त्योहारी सीजन में चांदी के रेट में कमी देखी गई है। चांदी 66,000 प्रति रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। बीते कारोबारी दिन में यह 65,600 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी। मंगलवार 26 अक्टूबर को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Gold Rate Today) की कैपिटल भोपाल में 24 कैरेट गोल्ड (24K Gold Rate in Bhopal) के रेट 48,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं, ये कल के मुकाबले 100 रुपये अधिक हैं।
त्योहारी सीजन में इस सप्ताह सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। बीते एक सप्ताह में सोने के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज का गोल्ड रेट 22 कैरेट- 47190 प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट- 43030 प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट- 39160 प्रति 10 ग्राम, का रेट है, इन कीमत में ज्वेलरी मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है। इसमें अलग-अलग राज्यों में लगेने वाली जीएसटी भी शामिल नहीं है।( फाइल फोटो)
22 कैरेट गोल्ड की बनती है ज्वेलरी
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है, यानि 24 कैरेट गोल्ड में कोई मिलावट नहीं होती, ज्यादातर इसके सिक्के या बिस्किट आती हैं। इस 24 कैरेट गोल्ड नरम होने की वजह से इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं। वहीं 22 कैरेट गोल्ड लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर बनाए जाते हैं।
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
अब आप घर बैठें सोने की प्योरिटी को भी चैक कर सकते हैं, यही नहीं आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) पर आप शुद्धता को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर गोल्ड में खरीदी में बिल का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल से जानें आज का भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट करके गोल्ड-सिल्वर के रेट देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
PETROL-DIESEL PRICE TODAY: लगातार दूसरे दिन फ्यूल की कीमतों पर मिली राहत, देखें पेट्रोल,डीजल CNG के रेट
अब सस्ता होगा इलाज, सरकार ने तय की 12 मेडीसन की कीमत, देखें तय किए गए दाम
यूपी से बिहार तक...अलग-अलग राज्यों में त्योहारों की वजह से 17 दिन बंद रहेंगे सरकारी-प्राइवेट बैंक, नोट