- Home
- Business
- Money News
- क्या लेना चाह रहे हैं होम लोन? जानें कौनसा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर, चेक करें डिटेल
क्या लेना चाह रहे हैं होम लोन? जानें कौनसा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर, चेक करें डिटेल
बिजनेस डेस्क। हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो। आज महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है कि हर किसी के लिए इस सपने को पूरा कर पाना आसान नहीं है। प्रॉपर्टी के साथ ही बिल्डिंग मटेरियल्स के रेट भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यही वजह है कि ज्यादातर लोग किराए के घरों में रहने को मजबूर हैं, जबकि वे कुछ साल में जितना किराया भर देते हैं, उतने में आसानी से घर खरीदा जा सकता है। बहरहाल, बैंकों की होम लोन (Home Loan) की सुविधा का लाभ उठाकर घर खरीदा जा सकता है। करीब-करीब सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक होम लोन की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। ऐसे में, यह जानना जरूरी है कि किस बैंक का होम लोन सबसे सस्ता है। होम लोन लेने के पहले इसे चेक करना सबसे जरूरी होता है। जानते हैं इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
| Updated : Apr 13 2021, 10:58 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
फिलहाल, प्राइवेट सेक्टर का कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) होम लोन पर स्पेशल ऑफर दे रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक ने सस्ते होम लोन देना का फैसला किया था। बैंक ने इसे आगे भी जारी रखने का ऐलान किया है। (फाइल फोटो)
27
बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक ने पहले 1 मार्च से 31 मार्च के लिए होम लोन की ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती की घोषणा की थी। इस कटौती के बाद होम लोन की ब्याज दर 6.65 फीसदी रह गई है। बैंक ने इस ऑफर को 31 मार्च के बाद भी जारी रखा है। (फाइल फोटो)
37
कोटक महिंद्रा बैंक का दावा है कि उसका यह होम लोन सबसे सस्ता है। बता दें कि बैंक का यह ऑफर सभी लोन अकाउंट्स पर लागू है। बैंक ने अपनी दरें वही रखी हैं, जो पहले थीं। (फाइल फोटो)
47
कोटक महिंद्रा बैंक के होम लोन की ये दरें क्रेडिट स्कोर और लोन टू वैल्यू रेश्यो (LTV) से लिंक्ड होंगी। यह दर होम लोन और बैलेंस ट्रांसफर लोन पर लागू होगी। (फाइल फोटो)
57
कोटक महिंद्रा बैंक के इस होम लोन ऑफर का फायदा नौकरी-पेशा वाले लोगों के साथ सेल्फ इम्प्लॉयड भी उठा सकते हैं। बता दें कि अपने सेगमेंट में यह सबसे सस्ते होम लोन ऑफर्स में एक है। यह होम लोन लेने के लिए कोटक डिजी होम लोन्स (Kotak Digi Home Loans) के जरिए अप्लाई करने पर प्रॉसेसिंग टाइम भी बहुत कम लगता है। (फाइल फोटो)
67
इसी तरह का ऑफर इस साल मार्च में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी दिया था। एसबीआई ने होम लोन पर स्पेशल इंटरेस्ट रेट 6.65 फीसदी देने की घोषणा की थी। लेकिन एसबीआई ने 31 मार्च से ब्याज दरों में संशोधन किया है। एसबीआई ने 1 अप्रैल से होम लोन पर ब्याज दर 6.70 फीसदी से 6.95 फीसदी कर दिया है। ऐसे में कोटक महिंद्रा बैंक का ऑफर सबसे सस्ता है। (फाइल फोटो)
77
कोटक महिंद्रा बैंक का कहना है कि हाल के महीनों में घरों की बिक्री में तेजी आई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा। ऐसे में, बैंक ने घर खरीदने वालों को सस्ता लोन मुहैया कराने का फैसला किया है। कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन का इंटरेस्ट रेट 6.65 फीसदी से शुरू होता है। बता दें कि 31 दिसंबर, 2020 तक कोटक महिंद्रा बैंक का होम लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) बुक 49,977 करोड़ रुपए था। (फाइल फोटो)