- Home
- Business
- Money News
- धनतेरस से पहले सोने में लगाएं पैसा, दिवाली तक 15 फीसदी मुनाफा लेकर घर आएंगी लक्ष्मी
धनतेरस से पहले सोने में लगाएं पैसा, दिवाली तक 15 फीसदी मुनाफा लेकर घर आएंगी लक्ष्मी
बिजनेस डेस्क : सोना (Gold) खरीदना हमेशा ही फायदें का सौदा रहा है। जिस तरह पिछले कुछ समय में गोल्ड का प्राइज बढ़ा है उससे ग्राहकों को अच्छा लाभ मिल रहा हैं। ऐसे में अगर अब भी आप गोल्ड में इंवेस्ट (invest in gold) करने का मन बना रहे हैं तो अपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, पितृपक्ष के कारण गोल्ड और सिल्वर के दाम में आई गिरावट आई है। सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से अब तक 4813 रुपये तक गिर चुका है। वहीं चांदी 76008 रुपये प्रति किलो से 65424 रुपये पर आ गई है। बाजार विशेषज्ञों (market experts) का मानना हैं कि सोने में इंवेस्ट करने का अभी सबसे अच्छा समय है क्योंकि इसके बाद फेस्टिव (festive) और मैरेज (wedding) सीजन के कारण गोल्ड और सिल्वर के भाव में फिर से तेजी आ सकती है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
कम समय में बेहतर रिटर्न (return) मिलने की संभावना अभी फिलहाल गोल्ड में ही नजर आ रही है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर डॉलर में तेजी आएगी तो लॉन्ग टर्म में सोने के दाम और तेजी से बढ़ेंगे। यानी कुछ समय में सोना 60 से 70 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है।
गोल्ड में इंवेस्ट करने का अभी सबसे अच्छा समय है। सितंबर के महीने में सोने में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ये गिरावट पितृपक्ष के कारण आई है। पितृपक्ष 1 सितंबर से शुरू हुआ और 17 सितंबर तक चलेगा। नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। यानी अभी भी सोने में इंवेस्ट करना के लिए 1 महीने का वक्त है।
सितंबर के पहले हफ्ते में सोने की कीमत जहां 469 रुपये गिरी थी, वहीं चांदी में 3965 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई थी। फिलहाल सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से अब तक 4813 रुपये तक गिर चुका है। वहीं चांदी 76008 रुपये प्रति किलो से 65424 रुपये पर आ गई है।
जानकारों के मुताबिक दिवाली-क्रिसमस तक गोल्ड और सिल्वर से करीब 10 से 15 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है। बता दें कि सोने ने रिटर्न के मामले में कभी भी निवेशकों को निराश नहीं किया है। पिछले एक साल में गोल्ड ने 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि एफडी (fix deposit) पर ब्याज दरों में कटौती और शेयर बाजार में ज्यादा जोखिम होने की वजह से सोने अभी सबसे सुरक्षित निवेश के रूप में देख जा रहा हैं।
कोरोना की वजह से दुकानों से जाकर सोना खरीदने की जगह आप घर बैठे ई-गोल्ड के जरिये सोने में निवेश कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना शुरू होने के बाद ई-गोल्ड के निवेश में बहुत तेजी आई है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना हैं कि इस समय ईटीएफ (ETF)में निवेश करना बेहतर होगा। सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond ) में निवेश कम से कम 5 साल के लिए लॉक हो जाएगा, जिससे फेस्टिव सीजन की तेजी का लाभ निवेशक नहीं उठा पाएंगे। इसलिए आप ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं और दिवाली के आस-पास उसे बेच सकते हैं।