- Home
- Business
- Money News
- सरकार की इस स्कीम में अकाउंट खुलवाने पर मिलते हैं कई फायदे, जानें क्या करना होगा
सरकार की इस स्कीम में अकाउंट खुलवाने पर मिलते हैं कई फायदे, जानें क्या करना होगा
बिजनेस डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के लिए जिन योजनाओं की शुरुआत की है, उनमें प्रधानमंत्री जनधन योजना बेहद खास है। इस योजना के 6 साल पूरे हो गए हैं। साल 2014 में इस योजना को लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत गरीब लोगों का राष्ट्रीयकृत बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस पर खाता खोला जाता है और उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। जानें इस स्कीम के तहत बैंकों में कैसे खोला जा सकता है खाता और इसका लाभ लेने के लिए क्या करना होगा।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
)
अब तक खुल चुके इतने खाते
प्रधानमंत्री धनजन योजना के तहत इस साल 19 अगस्त तक 40.35 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं। इस योजना के तहत खोले गए खाते पर सुविधाएं हासिल करने के लिए इसका आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
खाता खोलने के लिए क्या डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी
जनधन अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खोला जा सकता है। यह खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड या किसी गैजेटेड अधिकारी द्वारा जारी किया गया ऐसा पत्र होना चाहिए, जिस पर खाता खुलवाने वाले का अटेस्टेड फोटो लगा हो।
(फाइल फोटो)
नया खाता कैसे खुलवाएं
नया जनधन खाता खुलवाना बेहद आसान है। इसके लिए नजदीकी बैंक में जा कर एक फॉर्म भरना होगा। उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक के ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी का नाम, व्यवसाय या रोजगार, वार्षिक आय, परिवार में आश्रितों की संख्या और विलेज कोड या टाउन कोड की जानकारी देनी होती है।
(फाइल फोटो)
पुराने खाते को बदलवा सकते हैं जनधन खाते में
अगर आपके पास पहले से बैंक में कोई खाता है, तो उसे भी जनधन खाते में बदलवाया जा सकता है। इसके लिए बैंक में रुपे कार्ड के लिए आवेदन देना होगा। यह आवेदन स्वीकृत होने पर आपका अकाउंट जनधन खाते में बदल जाएगा।
(फाइल फोटो)
ओवरड्राफ्ट और इन्श्योरेंस की सुविधा
जनधन खाता खोलने पर कई ऐसी सुविधाएं मिलती हैं, जो दूसरे अकाउंट में नहीं मिलती। यह खाता खोलने पर 2 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल कवर मिलता है। इसके अलावा 30 हजार रुपए तक का लाइफ कवर मिलता है। यह लाभार्थी की मृत्यु हो जाने और शर्तें पूरी करने पर नॉमिनी को मिलता है। इस खाते में 6 महीने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है। इस सुविधा के तहत खाते में पैसा नहीं होने पर भी जरूरत पड़ने पर राशि ली जा सकती है।
(फाइल फोटो)
फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा
जनधन खाता खोलने पर फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है। इसमें रुपे डेबिट कार्ड मिलता है, जिसके जरिए खाते से पैसा निकाला जा सकता है और खरीदादारी की जा सकती है।
(फाइल फोटो)
सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में
जनधन खाता खोलने पर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का पैसा सीधे इसी खाते में आ जाता है। यह खाता होने पर पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए अलग से खाता नहीं खुलवाना पड़ता है। इस खाते से देश भर में कहीं भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)