- Home
- Business
- Money News
- समय से पहले भी FD बंद कराने पर नहीं लगेगी पेनल्टी, जानें किस बैंक में मिल रही है यह सुविधा
समय से पहले भी FD बंद कराने पर नहीं लगेगी पेनल्टी, जानें किस बैंक में मिल रही है यह सुविधा
बिजनेस डेस्क। ऐसे लोगों की कमी नहीं जो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने के बाद किसी न किसी वजह से अपने अकाउंट को बंद कराना चाहते हैं। ज्यादातर बैंक अकाउंट के प्रीमेच्योर कलोजर (Premature Closure) के लिए पेनल्टी वसूल करते हैं। इससे कस्टमर्स को नुकसान का सामना करना पड़ता है। खाता बंद करने की वजह से एक तो वैसे ही उन्हें अपनी जमा राशि पर किसी तरह का फायदा नहीं होता है, वहीं पेनल्टी भी देनी पड़ती है। इस मामले में प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत दी है। एक्सिस बैंक अब फिक्स्ड डिपॉजिट के प्रीमेच्योर कलोजर पर किसी तरह की पेनल्टी यानी जुर्माना नहीं लेगा। इसके लिए कुछ खास शर्तें भी हैं। जानें बैंक की इस सुविधा के बारे में।
(फाइल फोटो)
| Published : Jan 12 2021, 08:44 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बताया है कि 15 दिसंबर, 2020 को या फिर उसके बाद जिन भी ग्राहकों ने एफडी (Fixed deposit) कराई है, उन्हें इस सुविधा का फायदा मिलेगा। बता दें कि फिक्सड डिपॉजिट 2 साल या फिर उससे ज्यादा समय के लिए होना चाहिए। तभी इस सुविधा का फायदा कस्टमर्स को मिल सकेगा। (फाइल फोटो)
27
एक्सिस बैंक ने सोमवार को कहा कि 2 साल या उससे ज्यादा की अवधि के लिए बुक किए गए सभी नए रिटेल टर्म डिपॉजिट के प्रीमेच्योर क्लोजर पर पेनल्टी खत्म की जा रही है। एक्सिस बैंक ने कहा है कि इसका मकसद लिक्विडिटी की अचानक जरूरतों की चिंता किए बिना कस्टमर्स को लॉन्ग टर्म बचत के लिए प्रोत्साहित करना है। (फाइल फोटो)
37
यह नियम नई एफडी (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट्स (Recurring Deposits) अकाउंट पर लागू होगा। 2 साल से ज्यादा की अवधि के लिए बुक किए गए नए डिपॉजिट्स पर प्रीमेच्योर पेनल्टी नहीं लगेगी। समय से पहले पूरी जमा राशि बुकिंग के 15 महीने बाद वापस ले ली जाएगी, तो भी जुर्माना नहीं लगेगा। (फाइल फोटो)
47
एक्सिस बैंक इस समय फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.5 फीसदी से लेकर करीब 5.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा सीनियर सिटिजन्स को एफडी पर 2.5 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। (फाइल फोटो)
57
एक्सिस बैंक के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहकों की बदलती जरूरतों का पूरा ध्यान रखने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही नए फीचर्स पर भी काम किया जा रहा है। ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए 15 महीने के बाद बंद किए गए सभी एफडी पर जुर्माना माफ कर दिया गया है। (फाइल फोटो)
67
ए्क्सिस बैंक ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए फ्री चार्ज क्रेडिट कार्ड (Freecharge Credit card) लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड में कस्टमर को कई सुविधाएं मिलेंगी, जो किसी दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड में इससे पहले कभी नहीं मिली हैं। (फाइल फोटो)
77
एक्सिस बैंक (Axis Bank) के मुताबिक, इस क्रेडिट कार्ड को जारी कराने के लिए कस्टमर को 250 रुपए की फीस के साथ जरूरी टैक्स देने होंगे। एक्सिस बैंक ने इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस भी 250 रुपए रखी है। (फाइल फोटो)