- Home
- Business
- Money News
- तेज डिलिवरी के लिए Amazon खरीदने जा रही है 11 जेट प्लेन, पहली बार कोई ई-कॉमर्स कंपनी कर रही है ऐसा
तेज डिलिवरी के लिए Amazon खरीदने जा रही है 11 जेट प्लेन, पहली बार कोई ई-कॉमर्स कंपनी कर रही है ऐसा
बिजनेस डेस्क। ई-कॉमर्स (E-Commerce) का वयवसाय और उनकी ताकत कितनी बढ़ती जा रही है, इसका पता दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के एक फैसले से चलता है। अमेजन अपने डिलिवरी नेटवर्क को बढ़ाने और खरीददारों को जल्द डिलिवरी करने के लिए 11 जेट विमान खरीदने जा रही है। अमेजन संभवत: पहली ऐसी कंपनी है, जिसने कस्टमर्स को तेज डिलिवरी करने के लिए जेट खरीदने का फैसला किया है। अभी तक अमेजन इसके लिए विमानों को लीज पर लेती थी। अमेजन के जेट विमान खरीदने से उसकी ताकत बढ़ेगी। इससे दूसरी ई-कॉर्मस कंपनियों के लिए इसके साथ प्रतियोगिता में टिक पाना आसान नहीं होगा।
(फाइल फोटो)
| Published : Jan 06 2021, 11:38 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
अमेजन (Amazon) ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह ग्राहकों को जल्द ऑर्डर डिलिवरी करने के लिए 11 जेट खरीदने जा रही है। ई-कॉमर्स कंपनी ने विमान खरीद का यह सौदा डेस्टा और वेस्टजेट एयरलाइन्स से किया है। (फाइल फोटो)
26
अमेजन ग्लोबल एयर (Amazon Global Air) की वाइस प्रेसिडेंट साराह सी. रोड्स (Sarah C. Rhoads) ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि लीज पर लिए हुए और खरीदे गए एयरक्राफ्ट के जरिए अमेजन अपने सभी ऑपरेशन्स का बेहतर तरीके से प्रबंधन कर सकेगी। हालांकि, अमेजन ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि वह प्लेन्स के लिए कितना भुगतान कर रही है। (फाइल फोटो)
36
अमेजन (Amazon) अपनी ई-कॉमर्स साइट्स पर दिए गए ऑर्डर्स की डिलिवरी को खुद ही पहुंचाना चाहती है। उसका फोकस अमेरिकी पोस्टल सर्विसेस या दूसरे कैरियर्स की सेवाएं न लेकर खुद की डिलिवरी की व्यवस्था पर है। (फाइल फोटो)
46
प्लेन्स के फ्लीट के अलावा, अमेजन ने एयरपोर्ट पर कुछ पैकेज-सॉर्टिंग हब्स भी बनवाए हैं। इसके अलावा अमेजन ने एयरपोर्ट्स के नजदीक ही वेयरहाउसेस भी खोले हैं। (फाइल फोटो)
56
अमेजन (Amazon) ने कहा है कि उसने जो 11 प्लेन्स खरीदे हैं, वे सभी बोइंग 767-300एस हैं। उनमें अब यात्रियों की जगह कार्गो के लिए जरूरी बदलाव किए जाएंगे। ई-कॉमर्स कंपनी दो कंपनियों से जेट्स खरीद रही है। अमेजन वेस्टजेट से जो 4 जेट प्लेन खरीद रही है, वे इसी साल कंपनी के फ्लीट में शामिल हो जाएंगी। (फाइल फोटो)
66
अमेजन (Amazon) 7 जेट डेल्टा से भी खरीद रही है। इनकी डिलिवरी अमेजन को अगले साल मिलेगी। इन जेट विमानों की खरीददारी के बाद अमेजन की फ्लीट में 2022 तक 85 हवाई जहाज शामिल हो जाएंगे। (फाइल फोटो)