किस बात के लिए उत्तराखंड जा रहे थे आकाश अंबानी, फिर अचानक बदल दिया 'प्लान'
मुंबई: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड आने वाले थे। लेकिन कुछ जरूरी काम की वजह से अचानक से उनका प्लान बदल। उनके स्वागत के चलते हल्द्वानी में काफी सारे इंतजाम किए गए थे लेकिन उनके न आने की खबर के बाद रिलायंस ग्रुप द्वारा किए गए सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए। बताया जा रहा है कि उन्हें किसी जरूरी बिज़नेस मीटिंग के लिए ग्रीस जाना पड़ा।
| Updated : Feb 17 2020, 02:53 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
अंबानी परिवार के एक स्टाफ के मुताबिक आकाश अंबानी अपने कुछ दोस्तों के साथ हल्द्वानी आने वाले थे। उन्हें चार बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचना था जहां पर उनका गाड़ियों का काफिला भी पहुंच गया था।
25
आकाश अंबानी को अपने निजी विमान से बरेली के एयर बेस 3:30 बजे पहुंचना था। यहां से उनका हेलीकाप्टर उन्हें पंतनगर लेकर जाता। वहां से तीन कारों के काफिले में उन्हें हल्द्वानी के लिए सड़क मार्ग से रवाना होना था। इसके लिए रविवार को दिल्ली से तीने कारें भी पंतनगर पहुंच गई थीं।
35
इसके साथ ही उनके पर्सनल स्टाफ के छह अधिकारी शनिवार शाम ही रूद्रपुर के रेडिसन होटल में आकर ठहर गए थे। वहीं, ग्वालियर से विशेष हेलीकॉप्टर भी दो बजे पंतनगर पहुंच गया था। जो बरेली से आकाश अंबानी व उनके पारिवारिक मित्रों को पंतनगर लेकर आता। उनके आगमन को लेकर सिक्योरिटी भी हाई अलर्ट पर थी। लेकिन दोपहर बाद अचानक पता लगा कि वे नहीं आ रहे हैं।
45
आकाश अंबानी के लिए शादी में खास इंतजाम किए गए थे बताया कि आकाश अंबानी के लिए कुमाऊंनी व्यंजन भट्ट की चुड़कानी, गहत की दाल, पिनालू के गुटके, मडुवे की रोटी बनाई गई थी। आकाश के लिए मीठे पान के साथ ही चाकलेट वाले पानी की व्यवस्था भी की गई थी।
55
हल्द्वानी में कृपासिंधु बैंक्वेट हाल में होने वाले विवाह समारोह में आकाश अंबानी के लिए खास इंतजाम भी किए गए थे। लेकिन अचानक आकाश अंबानी के हल्द्वानी न आने से कार्यक्रम रद्द हो गया।