- Home
- Business
- Money News
- अरबपति कारोबारी की बेटी अनन्या बिरला की अलग है पहचान, जानें किस फील्ड में बन चुकी हैं मशहूर हस्ती
अरबपति कारोबारी की बेटी अनन्या बिरला की अलग है पहचान, जानें किस फील्ड में बन चुकी हैं मशहूर हस्ती
बिजनेस डेस्क। आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कमार मंगलम बिरला (Kumar Manglam Birla) की बेटी अनन्या बिरला (Ananya Birla) ने अपना करियर बतौर सिंगर और म्यूजिशियन बनाया है। अनन्या काफी फेमस सिंगर हैं। वे काफी लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं। अनन्या विदेशों में परफॉर्म करती हैं। पिछले साल अक्टूबर में उनका 'सॉन्ग डे गोज बाई' रिलीज हुआ था, जिसे उन्होंने जमैकन-अमेरिकन सिंगर शॉन किंगस्टन के साथ मिल कर गया था। अमेरिका के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अनन्या काफी पॉपुलर हैं। एशियानेट न्यूज उद्योगपतियों-बिजनेसमैन की फैमिली और लाइफस्टाइल पर एक सीरीज शुरू कर रहा है, जिसके तहत देश-विदेश के बड़े बिजनेसमैन की लाइफस्टाइल और खास बातों को बताया जाएगा। उसी सीरीज के तहत आज हम आपको अनन्य बिरला के बारे में बताने जा रहे हैं।
| Published : Apr 08 2021, 01:31 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
बता दें कि कुछ समय पहले एक अमेरिकी रेस्तरां में 'ब्यूटीफुल गर्ल्स' फेम अनन्या बिरला और उनकी फैमिली के साथ नस्लभेदी व्यवहार किया गया था। 'ब्यूटीफुल गर्ल्स' अनन्या बिरला का फेमस सॉन्ग है। जब कैलिफोर्निया के एक अमेरिकी-इतालवी रेस्तरां ने उन्हें अपने कैंपस से बाहर निकाल दिया, तो इसका काफी विरोध हुआ।
27
अनन्या बिरला ने इस पूरे मामले को ट्विटर पर शेयर किया था, जिसके बाद उनके समर्थन में अभियान चलाया गया था। बता दें कि दुनियभर में नस्लभेद के खिलाफ 'ब्लैक लाइव्स मैटर' नाम का आंदोलन चलाया जा रहा है। इस आंदोलन से जुड़े लोगों ने अनन्या बिरला को समर्थन दिया। यह मामला काफी चर्चा में रहा। बाद में रेस्तरां के संचालक को माफी मांगनी पड़ी।
37
अनन्या को बचपन से ही सिंगिंग और म्यूजिक का शौक था। उन्होंने अपना पहला सॉन्ग 'लिविन द लाइफ' साल 2016 में रिकॉर्ड करवाया था। इसके बाद उन्हें यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया के लिए बतौर सिंगर साइन किया गया था। अनन्या बिरला ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई परफॉर्मेस दिए हैं और उनका नाम चर्चित गायिकाओं में शुमार है। इसके अलावा वे बिजनेस और सोशल वर्क से भी जुड़ी हैं।
47
अनन्या बिरला इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे काफी ग्लैमरस हैं। इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें डालना उनका शौक है। वे अपने पिता और दूसरे फैमिली मेंबर्स के साथ भी इंस्टाग्राम पर फोटोज डालती रहती हैं।
57
अनन्या बिरला लैक्मे फैशन वीक, 2017 में भी परफॉर्म कर चुकी हैं। उनके परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था। म्यूजिक के अलावा अनन्या बिरला शतरंज और टेबल टेनिस खेलने की भी शौकीन हैं। वे टेबल टेनिस की नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं।
67
अनन्या बिरला ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वे लग्जरी प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ हैं। इस वेबसाइट के जरिए एशिया और यूरोप के करीब 9 देशों से लाई गई घरेलू सजावट की चीजों की बिक्री की जाती है।
77
अनन्या बिरला समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिया हैं। ग्रामीण महिलाओं को व्यवसाय में मदद देने के लिए उन्होंने माइक्रोफाइनेंस नाम की कंपनी बनाई है। इसकी शुरुआत उन्होंने 17 साल की उम्र में ही कर दी थी। देश के 4 राज्यों में इस कंपनी की करीब 70 शाखाएं हैं। इसके लिए अनन्या बिरला को बेस्ट स्टार्टअप का गोल्ड अवॉर्ड भी मिल चुका है।