- Home
- Business
- Money News
- देश में आज से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, बीमा पॉलिसी से लेकर मोबाइल कॉलिंग होगा महंगा
देश में आज से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, बीमा पॉलिसी से लेकर मोबाइल कॉलिंग होगा महंगा
नई दिल्ली. देश में इस महिने से कई बदलाव होंगे। साल का ये आखिरी महिना है, जिसमें मोबाइल डाटा महंगा होने से लेकर कुछ ट्रेनों में चाय नाश्ता भी महंगा होगा। हालांकि रसोई गैस की कीमतों में राहत भी मिलने वाली है। इन सभी बड़े बदलाव से आम आदमी की जेब पर भारी बोझ पड़ने वाला है।
| Updated : Dec 01 2019, 01:02 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए इस महिने से बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल अब NEFT की सुविधा हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे मिलेगी। वर्तमान में इसका समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही है। अगले साल जनवरी से इस पर लगने वाला शुल्क भी खत्म कर दिया जाएगा।
26
IRDA के मुताबिक बीमा पॉलिसी का प्रीमियम को दिसंबर में 15 फीसदी तक महंगा किया जा सकता है। नए लियम के अनुसार अब पॉलिसी बीच में बंद होने के 5 साल तक दोबारा शुरू किया जा सकता है। यह नियम 1 दिसंबर 2019 से पहले बेची गई पॉलिसी पर नहीं पड़ेगा।
36
सरकार रसोई गैस सिलेंडर की कीमत को सस्ता कर सकती है। पिछले तीन महिने से लगातार दामों में बढ़ोतरी से रसोई गैस की कीमतों को लेकर आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। खबरों के मुताबिक सरकार नए साल में दामों को कम कर राहत दे सकती है।
46
IDBI बैंक अपने ग्राहकों को 1 दिसंबर से झटका देने वाला है। बैंक ने नया नियम कर दिया है, जिसके अनुसार IDBI बैंक के ग्राहक यदि दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं और कम बैलेंस के कारण ट्रांजेक्शन फेल होता है तो बैंक ग्राहकों से हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपए पेनाल्टी चार्ज करेगा।
56
IRCTC ने कुछ ट्रेनों में खाने-पीने के सामान को महंगा करने वाली हैं। राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों मं चाय, नाश्ता और भोजन इस महिने से महंगा हो सकता है। नया मेन्यू और चार्ज इसी महिने अपडेट कर दिए जाएंगे। बता दें कि चाय, नाश्ते और खाने के पैसा ट्रेन टिकट के बुकिंग के दौरान ही लिया जाता है।
66
टेलीकॉम कंपनियों ने 1 दिसंबर से अपनी टैरिफ की दरों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जियो और BSNL अपनी नई दरें आज से जारी कर सकती हैं। माना जा रहा है कि 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें की एजीआर को कारण बता कर सरकारी कंपनी BSNL सहित देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान को महंगा करने का ऐलान पहले ही कर चुकीं हैं।