MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • युवराज की गोद में बैठी दिखी पत्नी हेजल कीच, तस्वीरें देख एक ने कहा- पोल्का ड्रेस मतलब खुशखबरी है भाई

युवराज की गोद में बैठी दिखी पत्नी हेजल कीच, तस्वीरें देख एक ने कहा- पोल्का ड्रेस मतलब खुशखबरी है भाई

मुंबई। टीम इंडिया के क्रिकेटर रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी हेजल कीच (Hezel Keech) हाल ही में 34 साल की हो गईं। 28 फरवरी, 1987 को इंग्लैंड में जन्मी हेजल ने पति युवराज सिंह के साथ बथर्ड सेलिब्रेट किया। इस दौरान हेजल पति की गोद में बैठकर स्माइल देती नजर आईं। बाद में हेजल ने केक काटा। बर्थडे पर हेजल ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं, जिसमें व्हाइट कलर के पोल्का डॉट वाले डिजाइन बने हुए थे। इस दौरान हेजल का वजन भी बढ़ा हुआ नजर आ रहा था। युवराज की पत्नी को इस हाल में देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 02 2021, 03:27 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- क्या हेजल प्रेग्नेंट हैं? वहीं एक और शख्स ने कहा- पोल्का डॉट ड्रेस में अनाउंसमेंट हो गया। एक शख्स ने लिखा- हेजल का लुक प्रेग्नेंट लेडी की तरह लग रहा है। एक और शख्स बोला- पाजी, कोई गुड न्यू हैगी क्या?

29
Asianet Image

बता दें कि 30 नवंबर, 2016 को युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजल कीच से सिख रीति रिवाज से शादी की थी। हेजल और युवराज की लव स्टोरी पूरी फिल्मी है। एक दौर ऐसा था, जब युवराज हेजल के लिए क्रेजी थे। वो उनसे बात करना और दोस्ती करना चाहते थे, लेकिन हेजल उन्हें घास तक नहीं डालती थीं।

39
Asianet Image

सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की दोस्त का किरदार निभा चुकीं हेजल कीच और युवराज की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में हुई थी। युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों एक बर्थडे पार्टी में मिले, जहां हेजल की मुस्कान और उनके खुशमिजाज नेचर पर उनका दिल आ गया था।

49
Asianet Image

युवराज के मुताबिक वो पार्टी के बाद हेजल से मिले और फिल्म 'बॉडीगार्ड' में उनके काम की तारीफ भी की। हालांकि इस मुलाकात के बाद भी हेजल उनमें कुछ खास दिलचस्पी नहीं ले रही थीं। इतना ही नहीं, युवराज ने कई हेजल से कॉफी पर चलने के लिए पूछा लेकिन वो हमेशा ही उनकी बात को नजरअंदाज कर देती थीं।
 

59
Asianet Image

जब हेजल ने 7 से 8 बार युवराज को नजरअंदाज किया तो उन्होंने भी अपने मोबाइल से हेजल का नंबर डिलीट कर दिया था। इस इंसिडेंट के साढ़े तीन साल बाद युवी को फेसबुक पर हेजल और उनके एक कॉमन फ्रेंड अंगद बेदी नजर आए।

69
Asianet Image

अपने फ्रेंड अंगद बेदी से युवराज सिंह ने पूछा कि वे हेजल को कैसे जानते हैं, तो उन्होंने कहा कि वो उससे एक बार मिल चुके हैं। इस पर युवी ने अंगद से कहा कि हेजल से दूर रहना। उसने मुझे तीन साल तक घास नहीं डाली और अब मैं उससे ही शादी करूंगा।
 

79
Asianet Image

ये बात हेजल को पता चली तो उन्होंने फेसबुक पर युवी की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और साढ़े तीन साल बाद उनसे मिलीं। युवराज ने बताया था कि हेजल ने उन्हें परेशान कर दिया था जिसके बाद वह ये सोचने लगे थे कि शायद वह किसी और को डेट कर रही हैं और उन्होंने मूव ऑन करने का फैसला कर लिया था।

89
Asianet Image

इसके बाद तीन साल तक दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे आगे बढ़ी। दोनों ने मिलना जुलना जारी रखा और इसी बीच हेजल ने युवराज को हां कहा था। युवराज ने अपनी इंगेजमेंट की बात सीक्रेट रखी थी। यहां तक कि हेजल के लिए भी ये सरप्राइज था। उन्होंने 11 नवंबर, 2015 को दीपावली के दिन बाली में हेजल से इंगेजमेंट की थी।

99
Asianet Image

युवराज ने सगाई के बाद कहा था कि हेजल के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि उनमें उन्हें मां की छवि दिखती है और दूसरा ये कि वे क्रिकेट में बारे में कुछ नहीं जानतीं। सगाई के करीब एक साल बाद 30 नवंबर, 2016 को युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की थी। युवराज के पेरेंट्स और खासकर उनकी मां इस शादी को लेकर काफी खुश थे।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories