- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इस इंडस्ट्री की एक भी फिल्म 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई, टॉप 10 में से 7 तो 5 करोड़ के नीचे सिमटीं
इस इंडस्ट्री की एक भी फिल्म 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई, टॉप 10 में से 7 तो 5 करोड़ के नीचे सिमटीं
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 फिल्मों के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा है। अगर साउथ इंडियन सिनेमा को छोड़ दिया जाए तो भारत की ज्यादातर इंडस्ट्री की हालत इस बार पतली रही है। खासकर बंगाली सिनेमा की हालत इतनी खराब है कि वहां कोई भी फिल्म 10 करोड़ रुपए के कलेक्शन का तक आंकड़ा नहीं छू पाई है। टॉप 10 की लिस्ट में 7 फ़िल्में तो ऐसी हैं, जो 5 करोड़ रुपए की कमाई तक करने से चूक गई हैं। आइए आपको बताते हैं बंगाली सिनेमा की इस साल की टॉप 10 फिल्मों के बारे में...
| Published : Dec 20 2022, 10:45 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
30 सितम्बर को रिलीज हुई डायरेक्टर ध्रुबो बनर्जी की फिल्म 'कर्णसुबर्नर गुप्तोधोन' (Karnasubarner Guptodhon) बांग्ला सिनेमा की इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।अबीर चटर्जी और ईशा साहा स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 9.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर फिल्म रावण है, जो 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी। एम. एन. राज के निर्देशन वाली इस फिल्म ने लाइफटाइम 8.44 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म में जीत और लहोमा भट्टाचार्य की मुख्य भूमिका थी।
29 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म 'किशमिश' तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर बंगाली फिल्म है, जिसने लगभग 7.06 करोड़ रुपए कमाए थे। राहुल मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में देव, रुकमनी मैत्रा और खराज मुखर्जी की अहम भूमिका थी।
स्वातिलेखा सेनगुप्ता और सौमित्र चटर्जी स्टारर फिल्म 'बेलाशुरु' चौथे स्थान पर है।20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय ने किया था और इसने लाइफटाइम 4.38 करोड़ रुपए कमाए थे।
3.21 करोड़ रुपए के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ 'आय खुकु आय' पांचवी हाईएस्ट ग्रॉसर बंगाली फिल्म है। सौविक कुंडू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीप्तिप्रिया रॉय और शंकर देबनाथ की मुख्य भूमिका थी। फिल्म 17 जून को रिलीज हुई थी।
छठे स्थान पर फिल्म अपराजितो है, जिसने लाइफटाइम 3.17 करोड़ रुपए कमाए थे। अनिक दत्ता के निर्देशन वाली यह फिल्म 13 मई को रिलीज हुई थी और इसमें जीतू कमल और सयोनी घोष की मुख्य भूमिका थी।
30 सितम्बर को रिलीज हुई 'काचेर मानुष' 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बंगाली फिल्म है।पथिकांत बासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.75 करोड़ रुपए कमाए थे।फिल्म में देव, प्रोसेनजीत चटर्जीऔर ईशा साहा की मुख्य भूमिका थी।
8वें नंबर पर राजदीप घोष के निर्देशन में बनी फिल्म 'कोलकातर हैरी' है, जिसमें सोहम चौधरी और प्रियंका सरकार की अहम भूमिका थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.24 करोड़ रुपए कमाए थे।
काकाबबुर प्रोत्याबर्तन (Kakababur Protyaborton) 9वीं सबसे कमाऊ बंगाली फिल्म है। सृजित मुखर्जी के निर्देशन वाली इस फिल्म में आर्यमान भौमिक और अनिर्बान चक्रवर्ती की मुख्य भूमिका थी। 4 फ़रवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 95 लाख रुपए की कमाई की थी।
63 लाख रुपए कमाकर 'कुलेर अचार' 10वीं सबसे कमाऊ बंगाली फिल्म है, जो 15 जुलाई को रिलीज हुई थी।सुदीप दास के निर्देशन वाली इस फिल्म में मधुमिता सरकार और विक्रम चटर्जी की मुख्य भूमिका थी।
और पढ़ें...
एक्टिंग छोड़ी तो यह काम करेंगे शाहरुख़ खान, 'पठान' विवाद के बीच खुद SRK ने किया खुलासा
2023 में रिलीज होंगी तमिल सिनेमा की ये 5 बड़ी फ़िल्में, करीब 1000 करोड़ रुपए का लगा है दांव
फिल्म प्रमोशन के दौरान सुपरस्टार पर फेंकी चप्पल, VIRAL हो रहा वीडियो
5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बुक माय शो पर छाई 'KGF Chapter 2', TOP 5 में बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म