- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब सलमान खान पर इस एक्ट्रेस के साथ लिपलॉक करने बनाया था दबाव फिर ऐसे दिया था एक्टर ने जवाब
जब सलमान खान पर इस एक्ट्रेस के साथ लिपलॉक करने बनाया था दबाव फिर ऐसे दिया था एक्टर ने जवाब
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की दहशत फैली है। रोज हजारों लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत में इस महामारी की चपेट में कई लोग आ चुके हैं। सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की तारीख 31 मई तक बढ़ा दी है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक किस्सा 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया का वायरल हो रहा है। ये किस्सा खुद फिल्म की एक्ट्रेस भाग्यश्री ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शेयर किया। फिलहाल एक्ट्रेस फैमिली के साथ एन्जॉय कर रही हैं। वे जल्दी ही एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सलमान खान और भाग्यश्री ने मात्र एक ही फिल्म मैंने प्यार किया में साथ काम किया। फिल्म सुपरहिट होने के बावजूद भाग्यश्री ने आगे फिल्मों में काम नहीं कर पाई। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़े किस्से शेयर किए।
फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने दोनों ही स्टार यानी सलमान और भाग्यश्री को रातोंरात स्टार बना दिया था। फिल्म के साथ इन दोनों की जोड़ी भी काफी हिट हुई।
देखा जाए तो सलमान आज एक बॉलीवुड के सुपरस्टार है लेकिन भाग्यश्री गुमनाम है। लेकिन अब वह पर्दे पर वापसी कर रही हैं और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही जयललिता की बायोपिक में काम कर रही है।
लॉकडाउन के चलते शूटिंग अभी रूकी हुई है, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान के एक फोटोशूट को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि एक फोटोग्राफर ने सलमान को उन्हें पकड़कर स्मूच करने के लिए कहा था। फोटोग्राफर उनकी और सलमान की कुछ हॉट फोटोज लेना चाहता था। शूट से पहले वह सलमान को साइड में लेकर गया और मुझे पकड़कर स्मूच करने को कहा, जिसे सुनकर मैं हैरान रह गई थी।
उन्होंने बताया- मैं बहुत डर गई थीं लेकिन सलमान का जवाब सुनकर मुझे राहत मिली थी। सलमान ने फोटोग्राफर को ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह भाग्यश्री की परमिशन के बिना ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे। ये सुनकर उन्हें काफी खुशी हुई थी और लगा कि वह सलमान के साथ काम करके सुरक्षित हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भाग्यश्री ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भागकर मंदिर में शादी कर ली थी। इस शादी में सलमान, फिल्म के डायरेक्टर सूरजचंद बड़जात्या और कुछ क्रू मेंबर शामिल हुए थे।