- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब ऐश्वर्या राय की इस फिल्म को लेकर भड़के थे सलमान खान, कहा था- इसे तो कुत्ता भी देखने नहीं गया
जब ऐश्वर्या राय की इस फिल्म को लेकर भड़के थे सलमान खान, कहा था- इसे तो कुत्ता भी देखने नहीं गया
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस का असर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस महामारी की वजह से रोज हजारों लोगों की जानें जा रही है। भारत में हालात अच्छे नहीं है। यहां भी लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। ये किस्सा ऐश्वर्या राय की फिल्म गुजारिश को लेकर है, जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ काम किया था। इस फिल्म को लेकर सलमान ने जपरदस्त ताना मारा था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बात 2010 की है, जब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गुजारिश' बन रही थी। सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की लव स्टोरी भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट से शुरू हुई थी। उस फिल्म के बाद सलमान करीब हर फिल्म ऐश्वर्या के साथ ही करना चाहते थे। चाहे वो गुजारिश हो या फिर कोई और।
लेकिन सलमान और ऐश का ब्रेकअप हो गया और ऐश ने फिर कभी सलमान के साथ काम ना करने की कसम खा ली। उनके और ऐश के ब्रेकअप के बाद भी भंसाली दोनों के दोस्त बने रहे।
सलमान उस वक्त बेहद खफा हो गए जब भंसाली ने अपनी फिल्म गुजारिश में सलमान की बजाए ऐश्वर्या के अपोजिट ऋतिक रोशन को साइन कर लिया। और उन्होंने फिल्म को लेकर काफी गलत बातें कहीं, जिस वजह से लंबे समय तक भंसाली और सलमान में दूरी बनी रही।
सलमान ने भंसाली को क्रिस्टोफर नोलन की हॉलीवुड फिल्म 'द प्रेस्टीज' की डीवीडी दी थी। इस फिल्म को देखने के बाद ही भंसाली को 'गुजारिश' बनाने का आइडिया आया था। सलमान इस फिल्म में एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या के साथ काम करना चाहते थे।
एक इवेंट में सलमान खान ने मीडिया से बात करते हुए, संजय लीला भंसाली, ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म गुजारिश का जमकर मजाक उड़ाया था और भला बुरा कहा था।
उन्होंने कहा था- इस फिल्म को तो कुत्ता भी देखने नहीं गया। उसमें तो मक्खी उड़ रही थी। एक रिपोर्टर ने जब सलमान से बॉलीवुड में सफलता पर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था- जाकर उसको (भंसाली) मिलो, वो तुम्हारे पर पिक्चर बना लेगा.. खुद खूब कमाएगा, लेकिन तुमको कुछ नहीं देगा।
ऐश्वर्या ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था लेकिन ऋतिक ने कहा था- मैंने सलमान को एक अच्छे इंसान के रूप में जाना है। जिसने हमेशा मेरा सपोर्ट किया। वो मेरे लिए हमेशा एक हीरो थे और रहेंगे। लेकिन किसी फिल्ममेकर का इस वजह से मजाक उड़ाना सही नहीं है क्योंकि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कमा पाई। ये कोई हीरो वाली बात नहीं है।