- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जब बहू ऐश्वर्या राय को 9 साल छोटे एक्टर के साथ इंटीमेट होता देख भड़क गई थी सास जया बच्चन
जब बहू ऐश्वर्या राय को 9 साल छोटे एक्टर के साथ इंटीमेट होता देख भड़क गई थी सास जया बच्चन
मुंबई. कोरोना की वजह से दुनियाभार में दहशत फैली हुई है। रोज लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। देश में लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच फिल्म ऐ दिल है मुश्किल से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है। इसी फिल्म के कुछ सीन्स को देखकर सास जया बच्चन बहू ऐश्वर्या पर बहुत ज्यादा नाराज हो गई थी और उन्हें लताड़ भी लगाई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
डायरेक्टर करन जौहर की 2016 में आई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल मल्टी स्टारर फिल्म थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, फवाद खान, शाहरुख खान थे। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी किया था। 59 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 223.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
बेटी आराध्या के पैदा होने के बाद ऐश्वर्या ने जज्बा फिल्म से कमबैक किया था। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद वे सरबजीत में नजर आई थी। ये फिल्म भी कुछ खास नहीं कर पाई। और फिर आई ऐ दिल है मुश्किल, जिसने अच्छा बिजनेस किया।
फिल्म में ऐश्वर्या राय ने खुद से 9 साल छोटे रणबीर कपूर के साथ कुछ इंटीमेट सीन्स दिए थे। फिल्म को देखने के बाद ऐश की सास जया बच्चन ने पब्लिकली बहू का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा था- शर्म तो बची ही नहीं है।
एक फिल्म समारोह में जया ने कहा था कि आजकल की फिल्मों में तो जरा भी शर्म बची ही नहीं है। पहले निर्देशक केवल अपनी कला प्रस्तुत करते थे और अब उन्होंने फिल्मों को अपना बिजनेस बना लिया और उसी आधार पर फिल्म बनाते हैं।
वैसे डायरेक्टर ने ऐश से किसिंग सीन के लिए भी कहा था लेकिन उन्होंने ये कहते हुए मना कर दिया था कि वे ऐसे सीन में खुद को कम्फर्टेबल नहीं पाती है। लेकिन, फिल्म की डिमांड को देखते हुए उन्होंने रणबीर के साथ इंटीमेट सीन्स देने पड़े थे। उनके इसी सीन्स की वजह से पूरा बच्चन परिवार उनसे नाराज हो गया था।
बच्चन परिवार ने फिल्म से बहू ऐश के सीन्स हटवाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन करन जौहर इसके तैयार नहीं हुए थे। ऐ दिल है मुश्किल के बाद ससुरालवालों ने ऐश्वर्या को बोल्ड सीन करने से मना कर दिया था।
इसके पहले भी ऐश ने फिल्म धूम 2 में ऋतिक रोशन के साथ लिपलॉक सीन किया था। इस सीन पर भी बच्चन परिवार ने नाराजगी जताई थी। हालांकि, ये वो वक्त था जब ऐश की सगाई अभिषेक बच्चन से हो चुकी थी।