- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इंडस्ट्री के लोगों ने ही किया तबाह, सपोर्ट करने वालों को दी धमकियां, जब गोविंदा ने किया था खुलासा
इंडस्ट्री के लोगों ने ही किया तबाह, सपोर्ट करने वालों को दी धमकियां, जब गोविंदा ने किया था खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) 21 दिसंबर को 59 साल के हुए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़े कुछ पुराने किस्से भी वायरल हुए। बता दें कि उन्होंने अक्सर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ अपने इश्यू को लेकर खुलकर बात की है। कुछ साल पहले उन्होंने खुद के खिलाफ रची साजिश को लेकर खुलासा किया था, जिसके कारण उनका पूरा करियर तबाह हो गया। 2018 में मीडिया से बातचीत के दौरान गोविंदा ने बताया था कि कैसे उनके खिलाफ साजिश रची गई थी। इस बातचीत में उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें साजिश के तहत दरकिनार कर दिया गया था। नीचे पढ़ें गोविंदा द्वारा फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों की खोली गई पोल के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
गोविंदा ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके खिलाफ कुछ लोगों ने साजिश रची और उन्हें अलग-थलग कर लिया, क्योंकि वह बॉलीवुड में किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं थे।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था- किसी का ग्रुप का हिस्सा नहीं होने की वजह से उनके खिलाफ खूब निगेटिव बातें भी फैलाई गई। और इसकी वजह से उन्हें फाइनेंशियल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा था- मुझे बर्बाद कर दिया गया और मेरे सपोर्ट्स को धमकाया गया। गोविंदा ने यह भी दावा किया था कि उन्हें अपनी फिल्मों को रिलीज करने में मुश्किल हुई और किसी ने उनको सपोर्ट नहीं किया, जो शोबिज से गायब होने का एक बड़ा कारण भी है।
आपको बता दें कि 90 के दशक में गोविंदा पूरी इंडस्ट्री पर छाए हुए थे। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई। उन्होंने 80 के दशक में फिल्मों में कदम रखा था और पहली ही फिल्म हिट रही थी।
लव 86 से गोविंदा ने एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसने उनको रातोंरात स्टार बना दिया था। गोविंदा के पास फिल्मों की बाढ़ आ गई थी। डेब्यू के चार साल के अंदर उन्होंने 40 फिल्में की।
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि डेब्यू के तुरंत बाद ही उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। हालांकि गोविंदा इन सभी फिल्मों में वह काम नहीं कर पाए थे और समय की के कारण उन्हें कुछ फिल्में छोड़नी पड़ीं।
गोविंदा ने बताया था कि उनमें से कुछ फिल्में बंद हो गईं और कुछ के लिए वह अपनी डेट्स नहीं दे पाए। उन्होंने बताया था- उस समय मुझे दिन-रात का होश नहीं रहता था। वह बस शूट के लिए एक सेट से दूसरे सेट भागते रहते थे। उस वक्त वह एक दिन में पांच-पांच फिल्मों की शूटिंग करते थे।
ये भी पढ़ें
कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की ये 7 BIG बजट फिल्में हुई BOX OFFICE पर ढेर, एक तो 5 Cr भी नहीं कमा पाई
किसी ने कहा Male SRK तो कोई बोला कामवाली बाई, शाहरुख खान की बेटी को लोगों ने ऐसे किया टारगेट
XXX Star आभा पॉल की SEXY और कातिलाना अदाएं मचा रही बवाल, देखें 8 PHOTOS में हॉट लुक
सबसे कमाऊ ये 8 सुपरस्टार्स इस साल रहे सिल्वर स्क्रीन से गायब, एक का सालों से अता-पता नहीं
FLOP अक्षय कुमार का OTT पर निकला दम, 2022 में इन 7 Stars का भी नहीं चला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जादू