- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इस हीरो संग बोल्ड सीन देने के कारण जब अटक गई थी रेखा की ये फिल्म, इसलिए 10 साल बाद हुई थी रिलीज
इस हीरो संग बोल्ड सीन देने के कारण जब अटक गई थी रेखा की ये फिल्म, इसलिए 10 साल बाद हुई थी रिलीज
मुंबई. कोरोना की वजह से देश-दुनिया में अभी भी दहशत फैली हुई है। इस वायरस का असर कम होने की बजाए बढ़ाता ही है जा रहा है। कई लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। भारत में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 2 शुरू हो चुका है। ये सारी व्यवस्था लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 65 साल की रेखा को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। ये किस्सा एक फिल्म में उनके द्वारा दिए गए बोल्ड सीन्स को लेकर है, जिसकी वजह से फिल्म अटक गई थी और 10 साल बाद दूसरे नाम से रिलीज हुई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रेखा पिछले 6 साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है। हालांकि, एक-दो फिल्म में उन्होंने कैमियो किया था। वैसे, वे बॉलीवुड की पार्टीज, मैरिज फंक्शन या फिर बर्थडे पार्टी और इवेंट्स में नजर आती रहती है। फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।
आज की बात करें तो किसी भी फिल्म को हिट करने के लिए फिल्म में एक बोल्ड सॉन्ग का होना और बोल्ड सीन जरूरी हो गया है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब फिल्मों में ऐसे सीन पर मनाही थी।
उस दौर में भी रेखा ने अपनी एक फिल्म में बोल्ड सीन देकर सबको चौंका दिया था। वहीं, बोल्ड सीन होने के कारण फिल्म सेंसरशिप की समस्याओं के कारण अटक गई थी।
1969 में रेखा ने फिल्म 'अंजाना सफर' में अभिनय किया था। फिल्म में रेखा लीड एक्ट्रेस थी। वहीं, फिल्म में उनके बिस्वजीत लीड स्टार थे। फिल्म के एक सीन के दौरान रेखा ने बिस्वजीत को किस किया था, जिसे लेकर रेखा काफी चर्चा में आ गईं थीं। सेंसर बोर्ड के मुद्दे के बाद फिल्म को रोक दिया गया था, जिसे 10 साल बाद 1979 में रिलीज किया गया।
जब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया गया तो फिल्म में काफी बदलाव करने पड़े थे। सबसे बड़ा बदलाव तो फिल्म का नाम ही था। फिल्म का नाम 'अंजाना सफर' से बदलकर 'दो शिकारी' किया गया था। वहीं, फिल्म में विनोद खन्ना को लीड रोल मिला था और अमजद खान को भी इसमें शामिल किया गया था।
10 साल बाद जब फिल्म रिलीज हुई थी तब फैन्स ने रेखा और विनोद खन्ना के काम को काफी पसंद किया था। इसके बाद दोनों ने कुछ और फिल्मों में भी साथ काम किया था।
रेखा ने अपने करियर में रेखा ने करीब 175 हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम किया है। सुहाग, मिस्चर नटवरलाल, 'खूबसूरत', 'खून भरी मांग', 'खून और पसीना', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'उमराव जान' जैसी कई हिट फिल्मों में रेखा ने काम किया है। उनको तीन बार फिल्मफेयर और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। वे पद्मश्री भी हैं।