- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Vikram Vedha Review : ऋतिक रोशन, सैफ अली खान हैं मॉडर्न विक्रम- बेताल, एकदम नया स्टोरी आइडिया, देखें
Vikram Vedha Review : ऋतिक रोशन, सैफ अली खान हैं मॉडर्न विक्रम- बेताल, एकदम नया स्टोरी आइडिया, देखें
एंटरटेनमेंट डेस्क, Vikram Vedha Review, Hrithik Roshan, Saif Ali Khan are modern Vikram Betaal : दूरदर्शन के युग से विक्रम बेताल की कहानियां दर्शकों को लुभाती रही हैं। इसकी सिग्नेचर ट्यून कानों में पड़ने के साथ ही आंखों के सामने दृश्य उभरने लगता है, दरअशल इसमें विक्रम नाम का एक राजा, जो एक भूत जिसका नाम बेताल है, उसे अपनी पीठ पर लादकर कारागृह में ले जाना चाहता है, वहीं बेताल की भी शर्त है की वह विक्रम को एक कहानी सुनाएगा, जिसमें में एक सवाल छिपा होगा, जिसका जवाब उसे देना होगा। वहीं शर्त तो ये भी है कि यदि विक्रम अपने मुंह से कुछ भी बोलेगा तो पर बेताल उड़ जाएगा। वहीं इस मूवी में उसी थीम को मॉडर्न तरीके से इस्तेमाल किया गया है...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल हर कहानी यहीं से जन्म लेती है कि "एक बार की बात है", बस इसी थीम पर डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री ने फिल्म विक्रम वेधा को रचा है।
निर्देशक पुष्कर-गायत्री की आर माधवन और विजय सेतुपति (R Madhavan and Vijay Sethupati) अभिनीत फिल्म 2017 में रिलीज़ हुई थी, विक्रम वेधा इसी की रीमेक है। इसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।
विक्रम वेधा स्टोरी लाइन
विक्रम (सैफ अली खान) एक पुलिस अधिकारी है जिसे वेधा (ऋतिक रोशन) नाम के एक गैंगस्टर को पकड़ने का काम सौंपा गया है। विक्रम वेधा कोई सिंपल स्टोरी मूवी नहीं है। इसमें कई परतें और भारी उधेड़बुन देखने को मिलेगी।
इसका सबसे दिलचस्प पहलू ये है कि, विक्रम जब एक अपराधी वेधा को पकड़ने निकलता है तो वह पुलिस से भागने के बजाए सरेंडर कर देता है ।
इसके बाद जब विक्रम उससे पूछताछ करता है तो वेधा विक्रम को अपने अतीत की कहानियां सुनाना शुरू करता है। ये काल्पनिक हैं या रियल ? पुलिस अधिकारी विक्रम अपराधी वेधा पर कितना भरोसा कर सकता है, क्या वह उसकी कहानियों पर भरोसा करेगा, ये सब देखने के लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा।
पुष्कर और गायत्री के इस मूवी के हिंदी में संवाद, गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं । कई सारी जगहों पर उनकी लेखनी के आप कायल हो जाएंगे। बैकग्राउंड स्कोर से लेकर कैमरा वर्क तक बेहद काबिल लोगों के द्वारा किया गया है।
वेधा के रूप में, ऋतिक ने ज़बरदस्त प्रभाव छोड़ा है। ज्यादातर सीन में वह अपनी आंखों से, अपने चेहरे के एक्सप्रेशन, अपनी बॉडी लैंग्वेज से बातें करते हैं।
वहीं सैफ अली खान ने भी अपनी भूमिका से पूरा न्याय किया है। उनकी बॉडी लैग्वेज पूरे कैरेक्टर को बयां करती है।
ऋतिक और सैफ के टकराव और एक साथ डायलॉग वाले सीन बेहद शानदार हैं। विक्रम और वेधा जब बड़े पर्दे पर एक साथ होंगे तो तो आप उनसे नजरें नहीं हटा सकते।
Movie Name : फिल्म का नाम
Vikram Vedha, विक्रम वेधा
Cast, कलाकार :
Hrithik Roshan, Saif Ali Khan, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान
Director निर्देशक :
Pushkar and Gayatri, पुष्कर और गायत्री
ये भी पढ़ें-
पोर्न से लेकर विदेशी STARS तक ने Bigg Boss में दिखाया हुस्न का जलवा, 1 की SEXY अदाओं पर फिदा थे सभी
बोल्डनेस का तड़का लगाने का फंडा जानती है तारक मेहता की बबिता जी, SEXY लुक से करती है कईयों को घायल