- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आपस में भिड़ंत, एक दूसरे को नीचा दिखाने की पूरी कोशिश
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आपस में भिड़ंत, एक दूसरे को नीचा दिखाने की पूरी कोशिश
मुंबई. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही, शक्ति मोहन, प्रभुदेवा और राघव जुयाल लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म को रेमो डीसूजा ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के बीच प्यार और तकरार देखने के लिए मिल रही है। Blockbuster #StreetDancer3DTrailer 🔥🔥 — Varun Dhawan FC (@LoyalVarunFan) December 18, 2019 this is gonna be super hit — Taksis kaif (@varunholic786) December 18, 2019
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17

फिल्म के इस वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि पहले प्रभुदेवा और वरुण धवन के बीच जबरदस्त डांस का कॉम्पिटीशन होता है, लेकिन वो बाद में आपसी रंजिश को भुलाकर एक टीम बन जाते हैं और देश के लिए डांस कॉम्पिटीशन में भाग लेते हैं।
27
इसमें वरुण नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर के साथ लिपलॉक करते हुए भी दिख रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म की पूरी कास्ट शानदार डांस मूव्ज दिखा रही है। अब इनके डांस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है। फैंस इस फिल्म की रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट बता रहे हैं।
37
इसके अलावा कुछ तो कह रहे हैं कि वो अब इस फिल्म को देखने के लिए और भी इंतजार नहीं कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के ऐसे कमेंट्स देखकर लग रहा है कि वे ट्रेलर को देखने के बाद क्रेजी हो गए हैं।
47
'स्ट्रीट डांसर 3डी' को रेमो डीसूजा ने डायरेक्ट किया है और इसे दिव्या खोसला कुमार, भूषण कुमार अन्य ने प्रोड्यूस किया है।
57
हाल ही में फिल्म के ट्रेलर का लॉन्चिंग इवेंट भी रखा गया था। इसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट साथ में ही दिखाई दी और इस दौरान वरुण धवन, श्रद्धा कपूर बच्चों के साथ मस्ती करते भी देखे गए। दोनों ही स्टार्स ने खूब मजाक मस्ती की।
67
इवेंट में वरुण और श्रद्धा के साथ नोरा भी मौजूद थीं और सभी के साथ डांस मूव्ज शेयर किए। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के ट्रेलर को अभी तक 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
77
बहरहाल, ये फिल्म सभी को अगले साल 24 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में देखने के लिए मिलेगी।