- Home
- Entertainment
- Bollywood
- उर्वशी रौतेला को मिला था फेमस सिंगर की तीसरी पत्नी बनने का ऑफर, चार बच्चों के पिता से था ये रिलेशन
उर्वशी रौतेला को मिला था फेमस सिंगर की तीसरी पत्नी बनने का ऑफर, चार बच्चों के पिता से था ये रिलेशन
एंटरटेनमेंट डेस्क, Urvashi Rautela was offered to become the third wife of a famous singer : एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया सनसनी हैं, वे अक्सर हॉट एंड बोल्ड पिक्स शेयर करके अपने फॉलोअर्स को सरप्राइज करती रहती हैं। उर्वशी के फैंस अक्सर अपनी मोहब्बत का इज़हार उनसे करते रहते हैं। वहीं उर्वशी इन ऑफर्स पर मज़ेदार जवाब भी देती हैं। हालांकि उर्वशी रौतेला ने इस बार ऐसी बात बताई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल उन्हें एक ऐसे शख्स ने शादी का प्रपोज़ल दिया था जो कि जिनकी ऑलरेडी दो वाइफ हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
उर्वशी रौतेला ने अपने पर्सनल लाइफ के एक बेहद अजीबोगरीब किस्से के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि बीते कई सालों में उन्हें कई शादी के प्रस्ताव मिले हैं। लेकिन एक शख्स ने तो हद ही कर दी।
उर्वशी मिस्र के एक फेमस इंटरनेशनल सिंगर से मिली थी, उर्वशी रौतेला से मिलते ही उसने एक्ट्रेस को पसंद कर लिया था। मुलाकात के दौरान उसने उर्वशी से प्रपोज कर दिया था।
एक्ट्रेस ने बताया कि सिंगर की पहले से दो वाइफ है, वो चार बच्चों के पिता हैं। उसने जैसे ही इसका खुलासा किया वो हक्का-बक्का रह गई थी।
उर्वशी ने बताया कि वे अपने देश से दूर नहीं जा सकती थी, वहीं उसे भारत भी नहीं लाना चाहती थी। उर्वशी ने मिस्र के उस फेमस सिंगर का नाम नहीं लिया है। उर्वशी का इस सिंगर से फ्रोफेशनल रिलेशन था।
एक फैंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इंटरव्यु में लिखा, "मोहम्मद रमजान।" उर्वशी ने म्यूज़िक वीडियो वर्साचे बेबी में मिस्र के एक्टर-सिंगर मोहम्मद रमजान के साथ इंटरनेशनल कार्यक्रमों का आगाज़ किया था।
उर्वशी रौतेला ने साल 2013 में सिंह साब द ग्रेट मूवी से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने में ऐरावता, भाग जॉनी, सनम रे, ग्रेट ग्रेंड मस्ती, काबिल, पोरोबशिनी, हेट स्टोरी4, पागलपंती, वर्जिन भानुप्रिया फिल्मों में अभिनय किया है।