- Home
- Entertainment
- Bollywood
- उर्वशी रौतेला ने 50 लाख की पिंक ट्यूब बॉडीकॉन आउटफिट में दिखाया सेक्सी अवतार,फैंस ने कहा- ऋषभ पंत का पीछा छोड़
उर्वशी रौतेला ने 50 लाख की पिंक ट्यूब बॉडीकॉन आउटफिट में दिखाया सेक्सी अवतार,फैंस ने कहा- ऋषभ पंत का पीछा छोड़
एंटरटेनमेंट डेस्क, Urvashi Rautela showed her sexy avatar in pink tube bodycon outfit । एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उर्वशी रौतेला बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं। हाल ही में वे दुबई में आयोजित फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अवॉर्ड में अपना जलवा बिखेरने पहुंची थी । इस अवार्ड शो में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला गुलाबी पिंक ट्यूब बॉडीकॉन आउटफिट में नजर आईं थी । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ड्रेस के लिए उर्वशी ने 50 लाख रुपए अदा किए हैं। वहीं इस ड्रेस में उनकी पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। यूजर्स ने उन्हें और क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर तरह- तरह के कॉमेन्ट भी किए हैं। पिक्स में देखें उर्वशी का सेक्सी अंदाज़...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सोशल मीडिया पर एक बार फिर उर्वशी रौतेला और टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। वैसे तो कई सारे यूजर्स ने एक्ट्रेस को इस ड्रेस के लिए कॉम्पीलेमेंट दिए हैं। वहीं नेटीजन्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है।
कई फैंस ने उनके लुक की जमकर तारीफ करते हुए उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं। वहीं कुछ लोगों ने रौतेला को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फैंस ने उन्हें ऋषभ पंत से दूर रहने की सलाह दी है । एक यूजर ने कमेंट किया, "ऋषभ पंत प्रभावित नहीं होंगे, कोशिश मत करो ।" दूसरे ने कहा, "ऋषभ पंत का पीछा छोड़े।"
सनम रे की एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जहां वह इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। कई फैंस ने उन्हें काइली जेनर बताया है ।
बता दें कि उर्वशी ने अपने पिंक बॉडी-हगिंग आउटफिट को एक लंबे फर वाले दुपट्टे के साथ टीमअप किया, जिसने उन्हें डिज़्नी प्रिंसेस वाइब की तरह शो ऑफ किया।
उर्वशी ने अपने लुक को गार्जिअस बनाने के लिए, स्मोकी आईशैडो, न्यूट्रल लिप कलर, ब्रिलियंट हाइलाइटर, क्रिस्प कॉन्टूर और रेडियंट कॉम्प्लेक्शन को चुना था। उन्होंने अपने लुक को डायमंड ईयररिंग्स और रिंग्स से स्टाइल किया है। ओवरऑल वो इस लुक में बेबी डॉल को मात करती दिख रहीं थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी अगली बार साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ 'वाल्टेयर वीरैय्या' मूवी में दिखाई देंगी। उनके पास रणदीप हुड्डा के साथ 'इंस्पेक्टर अविनाश' भी हैं।
ये भी पढ़ें-
5 दिन में ही बॉलीवुड की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'DRISHYAM 2', 'कांतारा' को भी पछाड़ दिया
इस डायरेक्टर ने सरेआम खोली सनी देओल की पोल, गंभीर आरोप लगाते हुए किए कई चौंकाने वाले खुलासे
250 करोड़ की 'पठान' को HIT कराने मेकर्स ने बनाया प्लान, जल्दी ही देंगे यह बड़ा सरप्राइज
बॉलीवुड में हंगामा करने आ रही Salman Khan के खानदान की पहली लड़की, जानें कौन है वो