- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पहले Urfi Javed ने पहनी कैंडी से बनी ड्रेस, फिर उसे ही खाने लगीं तो एक शख्स ने किया ऐसा कमेंट
पहले Urfi Javed ने पहनी कैंडी से बनी ड्रेस, फिर उसे ही खाने लगीं तो एक शख्स ने किया ऐसा कमेंट
मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) जबसे बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी से बाहर आई हैं, तभी से अपनी ड्रेस और स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। उर्फी आए दिन अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिनमें वो कई बार अतरंगी कपड़ों में नजर आती हैं। उर्फी जावेद का ड्रेसिंग सेंस देखकर कई बार लोग उनकी तारीफ करते हैं तो कई बार मजाक उड़ाने से भी पीछे नहीं हटते। हाल ही में उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा ही किया, जिसे देखकर अब उनका जमकर मजाक बन रहा है। उर्फी की ड्रेस देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स..
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, उर्फी (Urfi Javed) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वो कैंडी फॉम से बनी ड्रेस में नजर आ रही हैं। खास बात ये है कि उर्फी कुछ ही देर में अपनी ड्रेस को ही खाने लगती हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने लिखा- अंदाजा लगाइए कि ये ड्रेस किस चीज से बनी होगी। उर्फी की इस ड्रेस को देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कई मजे भी ले रहे हैं।
उर्फी जावेद (Urfi Javed) की फोटो पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- केवल आप ही ये कर सकती थीं। एक और शख्स बोला- यम्मी! तुम्हारा आइडिया तो ऑस्कर विनिंग है। एक शख्स बोला- सब खत्म कर दो ना।
उर्फी (Urfi Javed) की इस ड्रेस पर एक शख्स बोला- ये तो फैशन डिजाइनिंग में सबको पीछे छोड़ देगी। एक ने कहा- बहन भूख लगी थी तो कहीं और जाके खा लेती। एक बोला- पता नहीं क्यों कैंडी फ्लॉस खाने का मन कर रहा है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले उर्फी (Urfi Javed) ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक बार वो मरते-मरते बची थीं। उर्फी के मुताबिक, काम के दौरान मैंने बिजली का नंगा तार छू लिया था। इससे मेरे हाथ में छेद हो गया था।
कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद (Urfi Javed) जालीदार ड्रेस में नजर आई थीं। इस ड्रेस के साथ उर्फी ने टॉपलेस होकर गले में जंजीरों की माला पहनी थी। उर्फी जावेद की जंजीरों से बनी इस ड्रेस में कई ताले भी लटके हुए थे। हालांकि, कुछ अलग दिखने के चक्कर में उर्फी ने अपने आप को ही चोट पहुंचा ली थी।
दरअसल, उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने टॉपलेस होकर गले और सीने में जंजीरों की जो माला पहनी थी, उसकी वजह से उनकी गर्दन के नीचे लाल गहरे जख्म बन गए थे। उर्फी ने उन जख्मों की फोटो दिखाते हुए बताया था कि उन्हें इसके लिए भारी दर्द से गुजरना पड़ा है।