- Home
- Entertainment
- Bollywood
- TV पर जबरदस्ती KISS करना शर्मनाक घटना, केस नहीं करने पर तनुश्री ने नेहा कक्कड़ से किए सवाल
TV पर जबरदस्ती KISS करना शर्मनाक घटना, केस नहीं करने पर तनुश्री ने नेहा कक्कड़ से किए सवाल
मुंबई. साल 2018 में भारत में 'मीटू' कैंपेन की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस बार वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े मामले को लेकर चर्चा में नहीं बल्कि टीवी रिएलिटी शो 'इंडियन आइ़डल' के 11वें सीजन को जज कर रहीं नेहा कक्कड़ को टीवी पर एक फैन द्वारा जबरन KISS करने से भड़क गई हैं और सिंगर से एक्ट्रेस इस पर कोई एक्शन ना लेने के लिए सवाल खड़े कर रही हैं।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
14

इसके साथ ही शो को जज कर रहे अनु मलिक को लेकर भी सवाल खड़े कर रही हैं कि जिस पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हो उसके साथ नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी कैसे काम कर सकते हैं। हालांकि, अनु मलिक अब शो को अलविदा कह चुके हैं।
24
तनुश्री ने एक इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ को जबरन KISS करने को लेकर कहा कि कोई कैसे लाइव शो में किसी को जबरन KISS कर सकता है। मेकर्स के लिए शो की टीआरपी जरूरी है या फिर व्यक्ति का महत्व भी? इसके साथ ही एक्ट्रेस ने नेहा कक्कड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उस शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई आखिर वो इस मामले पर चुप क्यों रहीं? इसके साथ ही वे नेहा के अनु मलिक के साथ काम करने को लेकर भी सवाल खड़े कर रही हैं।
34
इतना ही नहीं तनुश्री ने सिंगर सोना मोहापात्रा को सपोर्ट भी किया है। दरअसल, सिंगर ने अनु मलिक के खिलाफ लिखे ओपन लेटर को ट्विटर पर शेयर करते हुए शो अनु मलिक को निकालने की बात कही थी और चैनल को उनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए भी अनुरोध किया था।
44
कुछ समय पहले सिंगर सोना मोहापात्रा ने म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर मीटू के तहत आरोप लगाए थे। सोना ने अनु के खिलाफ ओपन लेटर लिखा था, जिसमें पीड़िताओं और उनके साथ हुई घटना का जिक्र था।